महासमुंद. छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज की जिला कार्यकारिणी बैठक 25 मार्च को महासमुंद के टाऊन हाल में आहूत की गई है। समाज के जिला सचिव परमेश्वर डड़सेना ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष श्री नीरज गजेंद्र की अध्यक्षता में सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
यहां पढ़ें: बोर्ड के बहाने सरकार में सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना सराहनीय : नीरज गजेंद्र
पूर्वान्ह्न 11 बजे से आयोजित इस बैठक में समाज की गतिविधियों को संचालित करने के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने के लिए चर्चा होगी। सामाजिक जनों के आवेदन प्रस्ताव और सुझावों पर चर्चा होगी। बैठक में सुअरमाल, कौडिया, फुलझर, खल्लारी और सिरपुर परिक्षेत्र में निवासरत सामाजिक जिम्मेदारों के साथ प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है।