महासमुंद में 25 को कलार समाज की कार्यकारिणी बैठक

महासमुंद. छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज की जिला कार्यकारिणी बैठक 25 मार्च को महासमुंद के टाऊन हाल में आहूत की गई है। समाज के जिला सचिव परमेश्वर डड़सेना ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष श्री नीरज गजेंद्र की अध्यक्षता में सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।

यहां पढ़ें: बोर्ड के बहाने सरकार में सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना सराहनीय : नीरज गजेंद्र

पूर्वान्ह्न 11 बजे से आयोजित इस बैठक में समाज की गतिविधियों को संचालित करने के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने के लिए चर्चा होगी। सामाजिक जनों के आवेदन प्रस्ताव और सुझावों पर चर्चा होगी। बैठक में सुअरमाल, कौडिया, फुलझर, खल्लारी और सिरपुर परिक्षेत्र में निवासरत सामाजिक जिम्मेदारों के साथ प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding Porn clip played on crowded Patna junction TV screens for 3 minutes