Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्द26 मई को जिले में विकास यात्रा, विकास और निर्माण कार्यो की...

26 मई को जिले में विकास यात्रा, विकास और निर्माण कार्यो की लगेगी प्रदर्शनी

महासमुंद। संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माणमूलक एवं विकासमूलक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी विकास यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिले में आगामी 26 मई 2018 को विकास यात्रा के कार्यक्रम होंगे। इसके तहत आम सभा का आयोजन होना है।

इस दौरान लगेगी प्रदर्शनी

  • उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान आम सभा आयोजन स्थल पर जिले के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा निर्माण एवं विकासमूलक गतिविधियों से जुड़े स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
  • बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक तैयारियां कर लेने के निर्देश दिए है।
  • उन्होंने कहा कि सभी विभाग जो निर्माण एवं विकासमूलक कार्यों से जुड़े है वे अपने-अपने विभागों के सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
  • इसके अलावा आम सभा स्थल पर हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।
  • इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी हितग्राहियों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराए। बैठक में सीपीएस अभिदाताओं के व्यक्तिगत विवरण तत्काल अपडेट करने तथा समस्त डी.डी.ओ के पेंशन शाखा के लिपिक और ऑपरेटर सहित ई-पीपीओ के प्रशिक्षण प्राप्त करने जिला कोषालय में अविलंब उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।
  • समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।
  • बैठक में कृषि, उद्यानिकी, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खनिज, राजस्व सहित अन्य विभागों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
  • इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर डीएस ध्रुव, पूजा बंसल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: