गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित आतिशबाजी कारखाने में बुधवार शाम धमाका हो गया. इस घटना में पहले 10 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब मरने वालेां की संख्या 18 बताई जा रही है। . अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ रही है. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की तमाम इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है. हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पंजाब के आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत कांगड़ ने आश्वासन दिया है कि बटाला में फैक्ट्री में धमाका होने से दस लोगों की हुई मौत के मामले जांच होगी. इसके साथ ही इस घटना पर गुरप्रीत कांगड़ ने दुःख भी जताया.
Gurdaspur Sub-Divisional Magistrate, Deepak Bhatia: 16 people have died and 10 people have been injured in the fire. https://t.co/Uiza9tMNoz
— ANI (@ANI) September 4, 2019
ताजा जानकारी के अनुसार बटाला में आतिशबाजी कारखाने में हुए धमाके के बाद 10 घायलों को बाहर निकाला गया. लेकिन, अभी कई और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से आस-पास की 10 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिस कारखाने में यह धमाका हुआ है उसका नाम गुरदासपुर क्रेकर फैक्ट्री बताया जा रहा है.
https://webmorcha.com/raipur-police-tortured-ghosts-panic-replaced-112-vehicles/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks