जशपुर, 06 जुलाई 2025। जशपुर पुलिस ने एक ऐसे 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कारनामे सुनकर हर कोई हैरान है। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर खुद को हैंडसम लड़का बताता और लड़कियों को झांसा देकर मुलाकात के बहाने लूटपाट करता था।
🎭 फर्जी प्रोफाइल और नकाबपोशी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फेसबुक पर एक हैंडसम लड़के की तस्वीर लगाकर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। चैटिंग के दौरान वह भरोसा जीत लेता और फिर मिलने के लिए बुलाता। मुलाकात के वक्त आरोपी चेहरे पर नकाब या गमछा बांधकर आता था, जिससे लड़की उसे पहचान न सके।
📱 दो घटनाओं में लूट और धोखाधड़ी
-
पहली घटना थाना कुनकुरी की है, जहाँ 26 जून को पीड़िता से आरोपी ने मोबाइल लूट लिया।
-
दूसरी घटना में आरोपी लड़की को बाइक पर बिठाकर नारायणपुर ले गया, फिर उसका मोबाइल और ₹2000 लूट लिए। यही नहीं, लड़की के फोन से ₹25,000 की ऑनलाइन ठगी भी की।
👮 तकनीकी जांच से गिरफ्तारी
पुलिस की टेक्निकल टीम ने फर्जी फेसबुक आईडी को ट्रेस किया और UPI ट्रांजेक्शन की जानकारी हासिल कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त कर लिए हैं।
🗣 SSP का बयान
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक सुनियोजित साइबर लूट का मामला है, जिसमें सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई थी।
🔖 मुख्य बिंदु (Highlights):
-
फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से दोस्ती करता था नाबालिग
-
नकाब पहनकर मिलने बुलाता और मोबाइल-पैसे लूटकर भाग जाता
-
फेसबुक, इंस्टाग्राम और UPI ट्रांजेक्शन से हुआ ट्रेस
-
पुलिस ने मोबाइल, बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार किया