बागबाहरा। जनवरी 2018 में बागबाहरा भारत फाईनेसियल इंक्युजन लिमिटेड में पदस्थ फील्ड अफसर दिनेश दास मानिकपुरी ने 17 लोगों को बड़ा लोग दिलाने के पर ठगी का शिकार बना लिया। प्रार्थी भारत फाइनेसियल शाखा के ब्रांच मैनेजर हुलेश कुमार साहू पिता चैन सिंह साहू ने बागबाहरा थाना में आवेदन दिया है। इसके अनुसार बागबाहरा पुलिस ने एफआरआई दर्ज कर जांच में लिया है।
यह भी पढ़िए http://किसानों के नाम पर करोड़ों फ्राड करने वाले के खिलाफ एफआईआर
आरोपी फरार नहीं करता मोबाइल रिसीव
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि माह जनवरी 2018 में दिनेश दास मानिकपुरी ने 17 ग्राहकों से बड़ा लोन दिलाने के नाम पर ग्राहकों से 45267 रुपए ले लिया तथा ग्राहकों की राशि स्वयं अपने पास रख लिया। और राशि को आफिस में जमा नही किया। वह 29 जनवरी 2018 से आफिस में बिना किसी को जानकारी दिए चला गया तथा उसके बाद शाखा कर्मचारियों द्वारा उससे फोन पर कान्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन वह फोन बंद कर देता है ।
यहां पर यह भी पढ़िए
http://महासमुंद का शख्स रायपुर में बैठकर नौकरी दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार
http://महिला समिति के पास जब बैक का नोटिश पहुंचा तब पता