नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में व्याप्त मंदी को दरकिनार करते हुए कहा कि आर्थिक सुधार पर सरकार लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही पूरी दुनिया में इस वक्त मंदी का माहौल छाया हुआ है, लेकिन भारत में इसका असर नहीं पड़ेगा. वित्त मंत्री ने कहा, शेयर बाजार में कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज नहीं होगा. इसके साथ ही एफपीआई को सरचार्ज से छुटकारा मिलेगा. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कराधान के उपाय किए गए हैं. वित्तमंत्री ने कहा, शेयर बाजार में कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज नहीं होगा. एफपीआई को सरचार्ज से छुटकारा मिलेगा. सरकार बैंकों के लिए 70 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं.
http://पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्य, छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार
वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
– शेयर बाजार में कैपिटल गेन्स से सरचार्ज हटेगा.
– स्टार्ट अप टैक्स निपटारे के लिए अलग सेल बनेगा.
– लोन आवेदन की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी.
– लोन क्लोज होने के बाद सिक्यॉरिटी रिलेटेड डॉक्यूमेंट बैंकों को 15 दिन के अंदर देना होगा.
– रेपो रेट कम होते की ब्याज दरें कम होंगी. ब्याज दर घटेगी तो EMI कम होगी.
– बैंकों को ब्याज दरों में कमी का फायदा लोगों को देना होगा.
– डीमैट अकाउंट के लिए आधारमुक्त KYC होगी.
– वाहन खरीद बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.
– 31 मार्च 2020 तक खरीदे गए BS-4 वाहन मान्य होंगे. EV और BS-4 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा.
– वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस को जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
http://प्रयास विद्यालय के बच्चों ने जब अलग अंदाज में दी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman during a press conference in Delhi: Just to give you briefly a picture of what is happening globally. The current projected global GDP growth is of about 3.2 % and probably is going to be even revised downwards. pic.twitter.com/yG9Wi0ePII
— ANI (@ANI) August 23, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks