महासमुंद। टिटलागढ़ से रायपुर तक रेलवे दोहरी करण किया जा रहा है। लेकिन इस दोहरीकरण से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। रेल लाइन के सालों से संचालित कई फाटक को बंद कर नागरिकों की सुविधाओं के लिए अंडरब्र्रिज का निर्माण किया गया है। लेकिन इस अंडरब्र्रिज में 5 फीट तक पानी भर गया है। जिस कारण किसानों और ग्रामीणों को 25 से 30 किमी अतिरिक्त सफर अपने खेत और गंतबब्य स्थानों पर पहुंचना पड़ रहा है।
सबसे नीचे देेखिए : अंडरब्रिज का नजारा और ग्रामीणों ने क्या कहा
किसानों और ग्रामीणों शिकायत पर खल्लारी विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष चंद्राकर पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुआ। संतोष ने बताया की खल्लारी क्षेत्र में लगातार पिछले 4 दिन से हो रही बारिश की वजह से रायपुर से लेकर टिटलागढ़ में रेलवे का डबल लाइन का कार्य जारी है।
http://पढ़िए: आज का सटिक राशिफल: वृष राशि वाले जातक आज वाणी पर रखे नियंत्रण
जिसमें बहुत सारे रेलवे क्रॉसिंग फाटक को बंद कर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
- तेलीबांधा ,बीके बारा ,बागबाहरा बाजार वार्ड, खोपली एवं अन्य जगह अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है।
- लेकिन अंडर ब्रिज का निर्माण सही ढंग से नहीं होने के कारण ब्रिज के अंदर में पानी चार से पांच फीट भर जा रहा है।
- आम लोगों को पिछले तीन से चार दिन में काफी दिक्कत आने जाने में हो रहा है।
http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी, हितग्राही की राशि डकार लिए सरपंच-सचिव और अफसर
इतनी दिक्कत परेशानी के बाद भी रेलवे के अधिकारी कर्मचारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाऐ हैं.
जबकि अंडर ब्रिज निर्माण से पहले भी कुछ गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों ने रेल प्रबंधक द्वारा किए जा रहे बिना प्लानिंग के अंडर ब्रिज कार्यों का विरोध किया था कि यहां पानी का काफी अधिक आवक है बरसात के समय पूरा ब्रिज भर जाएगा जो आज सही साबित हुआ। लेकिन रेलवे प्रबंधन द्वारा उनके बातों को अनसुनी कर दिया गया।
यहां पढ़े: http://हल जोतता हुआ किसान चिन्ह से जोगी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे
रेलवे प्रबंधन अधिकारी Dk सिंग से बात करने पर आज शाम तक संपूर्ण अंडर ब्रिज पानी का निकासी हो जाने का आश्वासन दिया गया है। अगर पानी का संपूर्ण निकासी अंडर ब्रिज से शाम तक नहीं होता है तो खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के जनता धरना प्रदर्शन आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए बाध्य होगी।
http://12 करोड़ की लागत से लोहराकोट में बनेगा मॉडल कॉलेज रूपकुमारी की एक और बड़ी सौगात
ग्रामीणों से चर्चा करते समय प्रमुख रूप से शामिल रहे खल्लारी विधानसभा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष शकील खान, आशीष वाकडे ,गौतम नेताम ,डॉ गजानन चंद्राकर, कैलाश जैन ,उपाध्यक्ष भाई भगवान ,रमेश तिवारी, खेमराज, माजिद खान एवं अन्य कार्यकर्ता साथी शामिल रहें।
;यहां देखिए वीडियो: