महासमुंद सिटी में पांच उपद्रवी बदमाश धरें गए, पुलिस ने वायरल वीडियों पर लिया संज्ञान

महासमुंद

महासमुंद। बीते दिन महासमुंद सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें उपद्रवी बदमाश द्वारा देर रात फरसा और तलवार लहराते हुए दिखाई दिए थे। पुनिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए 5 बदमाश युवकों को धर-दबोचा है।

महासमुन्द सिटी कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा जिनका नाम (01) प्रशांत चन्द्राकर पिता चुजालाल चन्द्राकर उम्र 21 वर्ष सा. बीटीआई रोड राकेश सेलून के पास महासमुन्द, (02) सिध्दू सेन्द्रे पिता शेरू सेन्द्रे उम्र 22 वर्ष सा. स्वीपर कालोनी महासमुन्द, (03) टिकेश्वर उर्फ टिंकू चन्द्राकर पिता रवि चन्द्राकर उम्र 19 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 संतोषी मंदिर के पास महासमुन्द, (04) कैलाश बाघ पिता प्रकाश बाघ उम्र 28 वर्ष सा. स्वीपर कालोनी महासमुन्द तथा (05) सुनिल सोनी पिता अंकुर सोनी उम्र 32 वर्ष सा. स्वीपर काॅलोनी महासमुन्द का होना पाया गया।

Five unruly criminals caught in Mahasamund City, police went viral

महासमुंद सिटी में पांच उपद्रवी बदमाश धरें, पुलिस ने वायरलजिनके पास से अलग-अलग छोटा-बडा धार दार चाकू, कत्तानुमा व हथियार को जप्त किया गया तथा थाना महासमुन्द में अलग-अलग अपराध पंजीबध्द कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।         यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ का फिर आया बयान, बोलें वादाखिलाफी करने में भूपेश अपने साथियों को भी नहीं छोड़ा!

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...