Flight Ticket Offer:1199 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर

Flight Ticket Offer: इंडिगो के बाद एक और एयरलाइन ने यात्रियों के लिए शानदार टिकट छूट ऑफर पेश किया है. इस Offer के तहत यात्री 1,199 में घरेलू यात्रा और 6,139 रुपये में इंटरनेशनल यात्रा कर सकते हैं. इस Offer के तहत आप दो दिन यानी कि 24 फरवरी तक Booking करा सकते हैं. 23 फरवरी 2023 को ये ​पैकेज पेश किया गया है.

गर्मियों के यात्रा सीजन से पहले हवाई यात्रा तेज हो गई है. ऐसे में एयलाइन Companies टिकट छूट के लिए ऑफर पेश कर रही हैं. इंडिगो ने एक दिन पहले ही टिकट पर छूट की पेशकश की थी. वहीं अब लो-कॉस्ट Air india  गो फर्स्ट ने कम कीमत में टिकट की पेशकश की है. गो फर्स्ट ने कहा कि घरेलू किराया 1,199 रुपये से शुरू होगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराया 6,139 रुपये होगा.

5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

कब से कर सकेंगे यात्रा

यह बिक्री 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि यात्रा की अवधि 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक है.

ऐसे में जिन भी यात्रियों को इस छूट का लाभ उठाना है, एयलाइन के वेबसाइट पर Booking करा सकते हैं.

वहीं इंडिगो ने 2,093 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान टिकट की पेशकश की है,

जो 13 मार्च से 13 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए है.

 

शुक्रदेव इन राशियों पर होंगे मेहरबान, बनेंगे बिगड़े काम

इंडिगो के ऑफर पर कब तक करा सकते हैं बुकिंग

इंडिगो ने अपने Website  और ट्विटर पर जानकारी दी है कि टिकट की बिक्री 25 फरवरी तक जारी रहेगी.

ऐसे में कोई यात्री Booking कराता है तो वह 13 मार्च से 13 अक्टूबर, 2023 तक सफर कर सकता है.

साथ ही ब्रिकी के दौरान कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा.

 

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: