Flight Ticket Offer: इंडिगो के बाद एक और एयरलाइन ने यात्रियों के लिए शानदार टिकट छूट ऑफर पेश किया है. इस Offer के तहत यात्री 1,199 में घरेलू यात्रा और 6,139 रुपये में इंटरनेशनल यात्रा कर सकते हैं. इस Offer के तहत आप दो दिन यानी कि 24 फरवरी तक Booking करा सकते हैं. 23 फरवरी 2023 को ये पैकेज पेश किया गया है.
गर्मियों के यात्रा सीजन से पहले हवाई यात्रा तेज हो गई है. ऐसे में एयलाइन Companies टिकट छूट के लिए ऑफर पेश कर रही हैं. इंडिगो ने एक दिन पहले ही टिकट पर छूट की पेशकश की थी. वहीं अब लो-कॉस्ट Air india गो फर्स्ट ने कम कीमत में टिकट की पेशकश की है. गो फर्स्ट ने कहा कि घरेलू किराया 1,199 रुपये से शुरू होगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराया 6,139 रुपये होगा.
कब से कर सकेंगे यात्रा
यह बिक्री 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि यात्रा की अवधि 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक है.
ऐसे में जिन भी यात्रियों को इस छूट का लाभ उठाना है, एयलाइन के वेबसाइट पर Booking करा सकते हैं.
वहीं इंडिगो ने 2,093 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान टिकट की पेशकश की है,
जो 13 मार्च से 13 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए है.
इंडिगो के ऑफर पर कब तक करा सकते हैं बुकिंग
इंडिगो ने अपने Website और ट्विटर पर जानकारी दी है कि टिकट की बिक्री 25 फरवरी तक जारी रहेगी.
ऐसे में कोई यात्री Booking कराता है तो वह 13 मार्च से 13 अक्टूबर, 2023 तक सफर कर सकता है.
साथ ही ब्रिकी के दौरान कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा.