Wednesday, June 7, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरपहली बार जिले में विजयपाल ब्रांड शराब जब्त, खल्लारी पुलिस ने दो...

पहली बार जिले में विजयपाल ब्रांड शराब जब्त, खल्लारी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

खल्लारी से तारेश साहू की रिपोर्ट

खल्लारी पुलिस ने एक बार फिर शराब पकड़ने में सक्रियता दिखाई है। यहां बतादें कि खल्लारी पुलिस ने 20 लीटर विजयपाल ब्रांड शराब जब्त की है, साथ ही ग्राम पचेड़ा के दो ग्रामीण दौलत नायक और विजय निषाद को गिरफ़्तार किया है। अब तक देखा गया कि जिले में ओडिशा ब्रांड, एमपी ब्रांड, तो पुलिस कई पकड़े हैं। लेकिन यह पहला मौका है कि खल्लारी पुलिस विजयपाल ब्रांड पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

http://संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने किया रायपुर-नया रायपुर का अध्ययन दौरा

  • बतादें कि इस क्षेत्र में अब तक शराब को लेकर पुलिस ने कई खुलासे भी किए हैं।
  • पिथौरा के बाद खल्लारी पुलिस सक्रियता दिखाते हुए शराब के सबसे अधिक मामला दर्ज कर किए हैं।

यहां पढ़े: यहां भी पढ़े: http://खुशखबरी: संचार क्रांति के तहत 5 अगस्त से नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा मोबाइल वितरण

क्या है विजयपाल ब्रांड यह भी जानिए:

  • छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के छुरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाली एक गांव विजयपाल है।
  • लेकिन यहां के ग्रामीणों को शासन-प्रशासन शराब बनाने की छूट दे रखी है।
  • इसलिए यहां के हर घरों में शराब बनाई जाती है।
  • इसलिए यह गांव पूरे प्रदेश के शराब ब्रांड के रूप में उभरा है।
  • यहां बतादें कि रोजना 10 से 12 हजार कच्ची महुआं की शराब बनाई जाती है।
  • आंकलन करें तो वर्तमान सरकार की देशी और विदेशी मदिरा दुकान की 10 दुकानों के बराबर बिक्री माना जा रहा है।
  • सरकार के संरक्षण में चल रही इस ब्रांड को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है।

http://तुला राशि के जातक रहे सावधान, मकर राशि के जातक का दिन अच्छा होने का संकेत

पुलिस ने ऐसे दर्ज किए मामला

खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुसदा और खुटेरी मार्ग में रोड़ किनारे खल्लारी पुलिस ने दो लोगों को शराबपरिवहन करते धर दबोचा है। खल्लारी पुलिस के अनुसार अपराध क्रमांक 132/18 पर धारा 34 (2) के तहत इस मामले में शराब बेचते दौलत पिता मुंशी नायक और विजय पिता परदेशी निषाद पर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला जुर्हैम दर्ज हुई है। ।

http://सरपंच ने श्रमिक को इसलिए पीटा कि वह नहीं करता था उसे नमस्कार, पढ़िए पुलिस रिपोर्ट

जहां इन आरोपियों से महुंआ ब्रांड प्लास्टिक की एक बोरी, 20 लीटर शराब जब्त किया गया है।

जिस शराब की कीमत दो हजार रुपए आंकी गई है।

वहीं साथ में शराब बेच रहे, दोनों आरोपीयों से एक बिना नम्बर के दुपहिया वाहन (बाईक) भी जब्त किया गया है।

जिस बाईक की किमत 25 हजार तक बताया जा रहा है।

जवानों का याेगदान सराहनीय

इस तरह से खल्लारी पुलिस के जवानों ने शराब और बाईक संहित करीब 27 हजार रुपए तक की कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरिक्षक सुकलाल जगत, आरक्षक जितेन्द्र ध्रुव, लेखराम पटेल संहित आदि जवानों का सराहनीय योगदान रहा। खल्लारी पुलिस ने पूरी घटना पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: