छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक का बड़ा खुलासा, बोले– जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए हो रही पैसों की उगाही, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक का बड़ा खुलासा

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भीतरघात और गुटबाजी के बीच अब एक बड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के नाम पर 5 से 7 लाख रुपए की उगाही की जा रही है।

जिलाध्यक्ष बनने के लिए पैसों की डिमांड का आरोप

पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि सरगुजा संभाग के कई जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि 1 नवंबर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को फोन कॉल आ रहे हैं, और उनसे 5 से 7 लाख रुपए तक की रकम की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति स्वयं को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता मैडम का सेक्रेटरी बताता है। फोन पर बातचीत में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जिसे कुछ लोग पहचान रहे हैं और कुछ नहीं।

जरिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बृहस्पति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत सोच-समझकर अन्य राज्यों से पर्यवेक्षक भेजकर जिला और ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया तय की है। लेकिन यदि इस तरह पैसों की मांग की जा रही है तो यह पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाएगा।
उन्होंने सह प्रभारी जरिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व प्रभारी शैलजा पर भी गंभीर आरोप

वायरल वीडियो में बृहस्पति सिंह ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी ने भी टिकट वितरण में पैसों का लेन-देन किया था।
उनके मुताबिक, इसी कारण कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा और बाद में शैलजा कुमारी को पद से हटा दिया गया।

📹 देखें वायरल वीडियो:
()

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]