कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत ने कहा… विकास किसी यात्रा का मोहताज नहीं

छत्तीसगढ़। अतिथि देवो भवः की संस्कृति वाले महासमुंद  जिले में मुख्यमंत्री  का स्वागत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला ने कहा, कि मुख्यमंत्री विकास के दर्शन कराने के लिए आप के द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्रा पर हो रहे सरकारी एवं गैर सरकारी खर्च को यदि हमारे किसानों के विकास के लिए खर्च कर दिया होता तो, शायद हमारे प्रदेश का विकास दिखने लगता, आपको विकास दिखाने के लिए यात्रा की जरूरत ही नहीं पड़ती।

कई अधूरे पडे़ काम हो सकता है पूरा

  • इतने पैसे से क्षेत्र की ख़राब सड़कें रिपेयर हो सकती हैं, या इस गर्मी में गरीबों के पीने के पानी की व्यस्था हो सकती है,
  • या सिंचाई योजनाओं के अधूरे पड़े निर्माण पूर्ण हो सकते हैं, जोंक परियोजना, नैनी नाला परियोजना जैसे आवश्यक कार्य हो सकते हैं।
  • समोदा के लोगों को मुआवजा दिया जा सकता है, आत्महत्या करने वाले किसानों, हाथियों से मारे जाने वाले परिवार के लोगों को सहायता की जा सकती है।

ज्वलंत समस्याओं का करें समाधान

  • अन्नदाता को बिजली बिल एवं ऋण में राहत दी जा सकती है, या गरीब जनता का इलाज करने वाले अस्पतालों की स्थिति सुधारी जा सकती है,
  • आम जनता का ऐसी ही न जाने कितनी ज्वलन्त समस्याओं का समाधान इस विकास यात्रा की फिजूल खर्ची को रोककर हो सकता है।

कई परिवार का हो सकता है भला

  • पूरे प्रदेश में इन यात्राओं पर होने वाले खर्च से, अपने हक के लिए लड़ रहे शिक्षकों की संविलियन की  वाजिब मांग पूरी की जा सकती है,
  • परिवार पालन में आर्थिक संघर्ष करती आंगन बाड़ी तथा मितानिन बहनों को सहारा मिल सकता है।
  • नर्स बहनों की मांगे पूरी हो सकती है, किसानों को बोनस दिया जा सकता है ,स्मार्ट फोन बाटने से होने वाले खर्च से युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश हो सकती है

आए दिन सरकार के प्रदर्शनों से जनता थक चुकी

  • उन्होंने कहा कि ऐसी अर्थहीन यात्राओं एवं विभिन्न त्योहारों (बोनस त्योहार, विकास त्योहार) पर हो रहे बेतुके खर्चीले प्रदर्शनों से प्रदेश की जनता पर दिनों-दिन महंगाई एवं टैक्स के रूप में आर्थिक बोझ बढ़ रहा है
  • इनसे होने वाली परेशानियों से प्रदेश की जनता अब थक चुकी है।
  • जनता अपनी समस्याओं से सचमुच में राहत चाहती है उसे विकास यात्रा के किसी आडम्बर की जरुरत  ही नहीं है ।

पूर्ण शराब बंदी कर फर्ज पूरा करें

  • कृपया जनहित में इन बातों को ध्यान दें और किसानों को बोनस युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराए, आदिवासी और अनुसूचित जाति के भाइयो की समस्याओं से उन्हें मुक्ति दिलाई जाए और महिला उत्पीड़न से प्रदेश मुक्त कर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू कर, छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपना फर्ज पूरा करे वही सच मे विकास होगा

यहां पर यह भी पढ़िए

http://सीएम के आगमन पर अमरजीत ने क्या कहा जानिए

http://अमरजीत ने कहा विकास असफला की यात्रा

Leave a Comment

CSK vs GT : कैसी होगी एमएस धोनी की प्‍लेइंग इलेवन, जानिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर में किसकी होगी एंट्री! The Kapil Sharma Show से होगी अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी,ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हथियाने वाली है कुर्सी UPI merchant transactions of more than Rs 2,000 to be charged at 1.1 per cent starting April 1, all details Rishabh Pant: ऋषभ पंत की जगह इस प्लेयर को मिला टीम में मौका, दिल्ली कैपिटल्स ने अचानक खोल दी किस्मत Anupamaa 29 March 2023 Written Update: अनुज को पाने के घिनौने मकसद में कामयाब हुई माया, अनुपमा की जिंदगी में फिर घिरे काले बादल
%d bloggers like this: