रायपुर. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. वे 66 साल के थे. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावुक ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपना मूल्यवान मित्र दोस्त बताया. पीएम मोदी ने लिखा कि अरुण जेटली अंत:दृष्टि और चीजों को बारीकी से समझने की क्षमता थी जो विरले ही देखने को मिलती है.
http://कृष्णप्पा गौतम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहले बनाए 134 रन फिर झटके 8 विकेट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने एक सांसद और मंत्री के रूप में लंबी पारी खेली और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री जेटली के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है. सीएम बघेल ने एक ट्वीटके जरिए अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है. उन्होने लिखा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं. वहीं राज्यपाल अनुसुईया उईके ने भी अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक व्यक्त किया है. उन्होने अपने शोक संदेश में कहा कि ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
http://भारतीय मौसम विभाग ने पांच दिन का किया शेड्यूल जारी, पढ़िए कहां होगी भारी बारिश
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होने जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होने लिखा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने दुख व्यक्त किया है. श्रद्धांजलि देते हुए जोगी ने कहा कि अरुण जेटली बहुमुखी प्रतिभा के धनी और पिछले 35 वर्षों से मेरे मित्र रहे. अरुण जी के निधन पर शोकित और स्तब्ध हूं. राज्यसभा सांसद और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होने ट्वीट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी है.
Delhi: President Ram Nath Kovind pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today. pic.twitter.com/AZaxUZh0zO
— ANI (@ANI) August 24, 2019
PM Modi: BJP & Arun Jaitley Ji had unbreakable bond. As a fiery student leader, he was at forefront of protecting democracy during Emergency. He became a much liked face of our Party, who could articulate the Party programmes & ideology to a wide spectrum of society. (File pic) pic.twitter.com/PAQAr2WqFq
— ANI (@ANI) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार दुःखद है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन समाचार से हृदय को गहरा दुःख पहुँचा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक-संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2019
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today. pic.twitter.com/C6VxsplH9L
— ANI (@ANI) August 24, 2019
Pained at the passing away of #ArunJaitley ji. Apart from having served greatly in public life , he played a huge role in many players from Delhi getting an opportunity to represent India. There was a time when not many players from Delhi got a chance at the highest level ..cont
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2019
A father teaches u to speak but a father figure teaches u to talk. A father teaches u to walk but a father figure teaches u to march on. A father gives u a name but a father figure gives u an identity. A part of me is gone with my Father Figure Shri Arun Jaitley Ji. RIP Sir.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 24, 2019
Shocked & saddened to hear about the passing away of Shri Arun Jaitley ji. He was genuinely a good person, always willing to help others. He took out his precious time back in 2006 when my father passed away to come to my home & pay his condolences. May his soul rest in peace.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 24, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks