महासमुंद। शहर के भीतर हाइवे चौड़ीकरण निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पूर्व विधायक डा. विमल चोपड़ा विफर गए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता के लिए कई सवाल खड़ें किए हैं। बतादें लोगों की शिकायत के बाद बुधवार को हाइवे 353 रोड निरीक्षण करने पूर्व विधायक डा. विमल चोपडा पहुंचे थे। उन्होंने निरीक्षण में कर बताया कि यहां सड़कों पर जगह-जगह गिट्टी डाल दी गई है। डायर्वसन नही हुआ है और वैसी ही इसी के उपर डामरीकरण किया जा रहा है। जो शीघ्र ही खराब हो जायेगा और उसी प्रकार ही संजय कानन के सामने डामरी करण किया गया था, वो कई जगहों पर उखड़कर खराब हो गया है, जिसे पुन: रिपेयरिंग करनी पड़ रही है। इसमें बड़ी लापरवाही देखने को मिल रहा है।
http://वाह ! एक ही शहर के मदिरालय में दो अलग-अलग रेट, मंत्री ने कहा लेता हूं संज्ञान!
ना ही निर्माण के पहले धुल उड़ाई जा रही है। केवल इमलसन डाल दिया जा रहा है। ना ही पंफेक्सन टीक से हो रहा है ना क्वालिट ठीक से है। ये रोड बहुत ही खराब इसकी शिकायत दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्री से की जाएगी। निरीक्षण में फोटो भी लिया गया है, जिसको वीडियो सहित राष्ट्रीय राज-मार्ग मंत्रालय को भेजा जा रहा है। उन्होंने निर्माण के लिए कहा नही कोई अधिकारी ध्यान दे रहे है, ना ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे ही निर्माण होती रही तो इसके लिए आंदोलन की भी चेतावनी दिए हैं। गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण के संबध में एनएच के ईई व सब इंजिनयर से चर्चा की गई।
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123