भारतीय पहचान पत्र आधार का सर्विस चार दिनों से बंद है। बतादें कि इसके कारण नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आधार सूत्रों की माने तो अभी ठीक होने में तीन का और समय लग सकता है। सभवत: सोमवार से चालू होने की बात कही जा रही है।
इन जगहों पर आधार लिंक नहीं होने से लोगों को भटकना पड़ रहा है।
- पैन कार्ड, बीमा पॉलिसी
- गैस सिलेंडर, पोस्ट ऑफिस
- ऑनलाइन रजिस्ट्री, म्यूचुअल फंड
- मोबाइल खरीदी-बिक्री, बैंक इसके अलावा च्वाइस सेंटरों में ताला लटका हुआ है।
- साथ ही सरकारी कार्यो में आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण कामकाज ठप है।
यह कारण बताया जा रहा
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का सर्वर दो-तीन दिन से डाउन होने के कारण आपको अगले दो-तीन दिनों तक सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी।
- कई दिनों से देशभर में आधार कार्ड संबंधी काम ठप है।
- इस बारे में यूआईडीएआई के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है।
- उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन दिनों में यह सेवा पहले से बेहतर तरीके से आम लोगों को उपलब्ध होगी।
- आधार कार्ड बनवाने के लिए बनाये गए केन्द्रों के संचालकों ने कहा कि सर्वर डाउन हो जाने के कारण आधार कार्ड बनाने का काम ठप पड़ा हुआ है।
-
इसलिए जरूरी हुआ बदलाव
- पहले विभिन्न कामों के लिए यह कार्ड एक विकल्प के तौर पर था। धीरे-धीरे इसे हर काम में अनिवार्य किया जा रहा है।
- अब तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए भी आधार कार्ड नंबर जरूरी हो गया।
- एक तरफ इसका महत्व बढ़ता गया, दूसरी तरफ इसमें गलतियां भी बहुत होती रहीं।
- मसलन, नाम, जन्म तारीख और घर का पता तक कई बार गलत हो जाता है।