छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में आंवराभाटा रेलवे ब्रिज में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। घटना में ट्रेन से कटकर चार महिलाओं की मौत हो गई है। छह महिलाएं रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच पैदल दंतेवाड़ा से करली गांव जा रही थी। तभी अचानक ट्रेन के आ जाने से दो महिलाओं ने कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन चार महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं। मृतक चारों महिलाएं कुपेर गांव की रहने वाली थी।
यहां पर यह भी पढ़िए http://शिक्षाकर्मियों को मिली सौगात, सीएम ने घोषणा की संविलियन
ऐसे हुई घटना
- घटना रविवार की सुबह 11 बजे की है। कुपेर गांव की रहने वाली हैं।
- महिलाएं कारली अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे थे।
- दो महिलाओं ने ब्रिज पार कर लिया था, अन्य चार महिलाएं पुल पार नहीं कर सकी थीं।
- ट्रेन को सामने से आता देख ये महिलाएं घबरा गई और देखते ही देखते ट्रेन ने इन चारों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया।
- इससे पहले भी इस पुल में हादसे हो चुके हैं।
- रेलवे ट्रेक होकर अक्सर ग्रामीण शार्टकट के चक्कर में इस मार्ग से जाते है।
विज्ञापन

मकान किराए पर उपलब्ध
खैरा चौक स्थित शिवालय पार्क में वन बीएचके और टू बीएचके का सर्वसुविधायुक्त मकान किराया पर उपलब्ध हैl
संपर्क करें
7987963433