आरंग में कृष्णा पब्लिक स्कूल पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

कृष्णा पब्लिक स्कूल

आरंग। लगातार विवादों में रहने वाले कृष्णा पब्लिक स्कूल, रसनी आरंग एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने स्कूल के अध्यक्ष, डायरेक्टर, सोसायटी के सदस्य, प्राचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगाते हुए आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि स्कूल का संचालन स्नेह एजुकेशन सोसायटी भिलाई द्वारा किया जाता है। शिकायतकर्ता के अनुसार, स्कूल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड का अंग्रेजी माध्यम होने का दावा किया, जबकि माता-पिता को CBSE माध्यम होने की झूठी जानकारी दी गई। इसके चलते छात्रों से महंगी फीस वसूली गई और निःशुल्क वितरित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर महंगी निजी किताबें पढ़ाई गईं।

Krishna Public School in Arang
जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप

साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि स्कूल संचालक और कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पिछले 5-6 वर्षों से छात्रों को अगली कक्षा के लिए अन्य स्कूलों में अवैध रूप से स्थानांतरित किया, जिससे निजी लाभ कमाया गया। शिकायत में यह भी कहा गया कि स्कूल ने SCERT के पाठ्यक्रम के बजाय NCERT आधारित महंगी किताबों से पढ़ाई करवाई, जो शिक्षा विभाग के नियमों के विरुद्ध है।

आरंग थाना प्रभारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में, स्कूल और संबंधित अधिकारियों के षड्यंत्रपूर्वक जनमानस के साथ किए जा रहे आपराधिक कृत्यों का विवरण भी शामिल है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

ऑपरेशन चखना’

कोमाखान, बागबाहरा के बाद अब बसना में ‘ऑपरेशन चखना’, पुलिस के हाथ लग रहीं सिर्फ खाली शीशियां और डिस्पोजल, अवैध शराब के असली ठिकानों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही कार्रवाई?

Krishna Public SchoolKrishna Public School in Arangआरंग में कृष्णा पब्लिक स्कूल
[wpr-template id="218"]