Wednesday, June 7, 2023
Homeएजुकेशन/हेल्थ/रोमांसनिःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग शिविर प्रारंभ, बागबाहरा ब्लॉक के चयनित 100 छात्र-छात्राएं शामिल

निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग शिविर प्रारंभ, बागबाहरा ब्लॉक के चयनित 100 छात्र-छात्राएं शामिल

महासमुंद। जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से जिले के 11वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) और विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत जिला मुख्यालय में एक सप्ताह का निःशुल्क आवासीय कॅरियर काउंसिलिंग शिविर केन्द्रीय विद्यालय परिसर में प्रारंभ हो गया है, जो आगामी 9 जून तक पांच चरणों में आयोजित किया जाएगा।

  • इस शिविर में जिलें के 500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। प्रथम चरण में 7 मई से आगामी 12 मई तक चलने वाले शिविर में बागबाहरा विकासखंड के 100 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

पढ़ाई के लिए विशेष मार्गदर्शन

  • इस शिविर में विद्यार्थियों को पहले तीन दिनों तक ट्री-फाउण्डेशन गुवाहाटी द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा।
  • चौथे दिन उन्हें को नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को रायपुर के अगला कदम संस्था द्वारा नया रायपुर के इंद्रावती भवन में ऑनलाइन व्यक्तिगत अभिरूचि का परीक्षण किया जाएगा।

कॅरियर मार्गदर्शिका एवं प्रमाण पत्र भी देंगे

  • पांचवें व छटवें दिन प्रोफेशनल ट्यूटोरियल रायपुर द्वारा विद्यार्थियों के कॅरियर काउसिलिंग कर उन्हें मार्गदर्शन देंगे।
  • शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को कॅरियर मार्गदर्शिका, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
  • इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा हैं।
  • कॅरियर काउंसिलिंग शिविर में ट्रेनर्स द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति रूचि जागरूक करने, सफलता अर्जित करने के प्रयासों के बारे में आडियों-वीडियों के माध्यम से बताया गया।
  • शिविर में विद्यार्थियों को प्रतिदिन सवेरे 6 से 7 बजे तक योग, पीटी, व्यायाम अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा।
  • मार्गदर्शन कक्षाएं सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक, खेल-कूद का अभ्यास शाम 5 से साढ़े 6 बजे तक कराया जाएगा।
  • इसके अलावा शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्व-अध्ययन का समय निर्धारित किया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: