16 से मंगल की टेड़ी नजर वृष, कर्क, कन्या, वृच्चिक, मकर पर होगा खास नजर
16 जनवरी 2022 रविवार को मंगल ग्रह वृच्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।

मंगल का राशि गोचर: रविवार 16 जनवरी को ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर कर रहे हैं. बतादें, मंगल 27 फरवरी 2022 तक इसी राशि में मौजूद होंगे। इस दौरान वे कुछ राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा वहीं तो कुछ के जीवन उथल-पुथल मचाएगा। आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए मंगल अड़चनों का कारण बन सकता है.
वृष (Taurus)
धनु राशि के जातकों को मंगल गोचर के समय बुद्धिमता से काम लेना चाहिए। सीधा आत्मविश्वास पर असर डाल सकता है। इसलिए अपने सोच को हमेशा सकारात्मक बनाए रखें। किस्मत को दोष देने बजाय अपने कर्मों पर विश्वास करें. इस दौरान परिजनों को लेकर कुछ जिम्मेदारी पूरा निभा सकते हैं। हालांकि तनाव आपके हावी हो सकता है। बेकार के बहस-बाजी करने से बचें. हालांकि इस दौरान पुराने अटके हुए धन मिलने से आप प्रसन्न भी हो सकते हैं.पूरी डिटेल पढ़िए
कर्क (Cancer)
मंगल के गोचर से कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आपके कैरियर में कुछ चुनौतियां उत्पन्न कर सकता है। बेकार में मन विचलित रहेगा. शत्रु नुकसान पहुंचाने की भरपूर प्रयास कर सकते हैं. अलर्ट रहें. जो लोग बड़े पद पर हैं, उन्हें सभी को साथ लेकर कार्य करना चाहिए. ताकि टीम वर्क बढ़ृया से जुड़ी रहे.पूरी डिटेल पढ़िए
आज 14 जनवरी मकर संक्राति से इन पांच राशियों के बदलेंगे किस्मत
कन्या (Virgo)
मंगल के गोचर से कन्या राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र अपने सहयोगियों से अलर्ट रहना चाहिए. कोई आपकी छवि बेकार में धूमिल करने का प्रयास कर सकता है. साथ ही मंगल का यह राशि गोचर परिजनों मुश्किलें दे सकता है. घर के लोगों खासतौर पर मां की स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कीमती चीजें सहेजकर रखें. आपके पार्टनर आपकी वफादारी पर शक कर सकते हैं।पूरी डिटेल पढ़िए
वृश्चिक (Scorpio)
मंगल के गोचर से वृश्चिक राशि के लोगों अपने को बोलचाल में अलर्ट बरतनी चाहिए. बढ़िया ही बोलें तो अच्छा रहेगा नहीं तो नुकसान झेलना पड़ सकता है. परिजनों को अधिक वक्त दें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.वृश्चिक राशिफल 2022
मकर (Capricorn)
मंगल के गोचर से मकर राशि के जातकों को कैरियर -कारोबार में अड़चनें पेश आ सकती हैं. कार्य का बोझ बढ़ेगा. अच्छा खासा धन खर्च होगा. प्रयास करें कि खर्च काबू में रहें. इसका असर जमापूंजी पर न पड़े. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बिगड़ सकती है..मकर राशिफल