Homeमहासमुन्दअफसर से लेकर चपरासी तक आज करेंगे हड़ताल, दफ्तर कार्य रह सकता...

अफसर से लेकर चपरासी तक आज करेंगे हड़ताल, दफ्तर कार्य रह सकता है प्रभावित

महासमुंद। अफसर से लेकर चपरासी स्तर के कर्मचारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर आज धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिए हैं। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छ. ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं जिले के कर्मचारी अधिकारी आज 27 जून को सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर महासमुंद के पटवारी कर्यालय के सामने मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे।

यहां पढे़: http://जंगल की रखवाली कर रहे चौकीदार को हाथी ने कुचला मौत

सभी विभाग के कर्मचारी होंगे शामिल

इस हड़ताल में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि राजस्व PWD, आरईएस, जल संसाधन, आबकारी, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, पीएचई, पशु चिकित्सा, प्रेरक,  आदिम जाति कल्याण विभाग सहित सभी शासकीय विभागों से प्राचार्य डीईओ बीईओ, एबीओ,

यहां पढे़: http://नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी के इंजन के साथ दर्जनभर वैगन पटरी से उतरे

व्याख्याता शिक्षक सहायक शिक्षक प्रयोगशाला सहायक नर्स महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विकास अधिकारी उप संचालक कृषि तहसीलदार नायब तहसीलदार मुख्य कार्यपालन यंत्री अनुविभागीय अधिकारी कार्यपालन यंत्री उपयंत्री जल संसाधन PWD पीएचई आर एस सहायक ग्रेड 123 लेखापाल कार्यालय सहायक राजस्व निरीक्षक

यहां पढ़े: http://विधायक एवं उनके समर्थकों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक चलाई लाठी

पटवारी निरीक्षक हैंडपंप टेक्नीशियन वाहन चालक स्थल सहायक पशु चिकित्सक वनरक्षक चपरासी दफ्तरी चौकीदार रास करारोपण अधिकारी पंचायत सचिव आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रथम श्रेणी के अधिकारी शामिल होंगे

यहां पढ़े: http://मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को पुुलिस सोशल मीडिया में कर रही वायरल

जिले के कर्मचारियों अधिकारियों से उक्त हड़ताल को सफल बनाने संयुक्त अपील की है।  उक्त सूचना वरिष्ठ जिला सचिव छ. ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बीआर देवांगन ने दी है।

ऐसे रह सकता कार्यलयीन कार्य प्रभावित

जिस तरह संघ के कर्मचारियों ने प्रदर्शन और हड़ताल करने की चेतावनी दिया है, अगर ऐसा हुआ तो जिला मुख्यालय के किसी भी दफ्तर में एक भी कर्मचारी नहीं दिखेंगे।

बतादें कि इस हड़ताल में शिक्षाकर्मी शामिल नहीं हो रहे हैं, इस तरह कहा जा सकता है स्कूल व्यवस्था अधिक प्रभावित नहीं होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: