आज से सूर्य की चाल, वृष, वृच्चिक, कुंभ और मीन को मिलेगा तगड़ा लाभ

15 मार्च 2023 से ग्रहो की युति: ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं गुरु साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय गुरु अपनी राशि मीन में हैं. वहीं 15 मार्च की सुबह सूर्य भी गोचर (sun transit) करके मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह गुरु की राशि मीन में सूर्य और गुरु की युति बनेगी. सूर्य-गुरु युति का बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ेगा. वहीं कुछ राशि वालों के लिए सूर्य गोचर से बन रही ये युति बेहद शुभ फल देगी.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 15 मार्च की सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 14 अप्रैल 2023 तक मीन राशि में रहेंगे और इसके बाद गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

सूर्य गोचर से इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ

वृषभ राशि: सूर्य गोचर (sun transit) वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. पदोन्‍नति, नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं. निवेश से लाभ होगा. पुराना पैसा मिल सकता है. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं.

वृश्चिक राशि: सूर्य गोचर (sun transit) से बन रही सूर्य-गुरु युति वृश्चिक राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएगी. इन जातकों को करियर में प्रगति मिलने के योग हैं. धन लाभ होगा, आय बढ़ेगी. खासतौर पर शिक्षा से जुड़े जातकों को लाभ होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि: सूर्य गोचर (sun transit) कुंभ राशि वालों को एक महीने तक खूब लाभ देगा. अपनी वाणी की दम पर काम बनाएंगे. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. परिवार के साथ अच्‍छा समय बीतेगा. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी.

मीन राशि: सूर्य (sun transit) का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी बहुत शुभ है. कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. तरक्‍की मिलने के योग हैं. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी.

सभी राशियों पर सूर्य का होगा असर यहां पढ़ें

कल से सूर्य देव बदल रहे चाल, इन्हें मिलेगी सफलता, ये रहे अलर्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-सई के रोमांटिक मोमेंट्स देख फूटेगा पत्रलेखा का गुस्सा, अब होगा जबरदस्त तमाशा 2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding