महासमुन्द
बनाया जा रहा गौरव पथ, लेकिन गिट्टी और मुरम की जगह डाल रहे मिट्टी
महासमुंद। गौरव पथ बनाने के लिए खट्टा में मेन रोड से बाजार तक कांक्रीटीकरण कराया गया है। ठेकेदार द्वारा निर्मित कांक्रीटीकरण में मिट्टी डाला गया है, वर्तमान में निर्मित उक्त कांक्रीटीकरण रोड मिट्टी का रोड दिख रहा है। जिससे पूरा रोड धूलमय हो गया है। कांक्रीट के ऊपर मिट्टी क्यों डाला गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में संशय है। ग्रामीणों ने कहा कांक्रीटीकरण की घटिया क्वालिटी को छूपाने के लिए उसमें मिट्टी डाल दिया गया है। कांक्रीटीकरण के दौरान ठेकेदार द्वारा मिट्टी, गिट्टी आदि मलमा को अव्यवस्थित ढंग से मार्ग में फैलाया गया है।
- जिससे बारिश में कीचड़ होना तय है, इसके साथ ही मार्ग अवरुद्ध होने जैसी समस्या होगी।
- ठेकेदार द्वारा स्कूल के रास्ते में भी मलमा फैलाकर मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य के गुणवत्ता के जांच की मांग की है।
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है।
- सूचना पटल अभी तक नहीं लगाई गई है
- ग्रामीण रविशंकर पैकरा, रामशरण दीवान, मानबाई ने कहा सूचना पटल को जानबुझकर नहीं लगाया गया है।
- ग्रामीणों ने कहा विभागीय अफसर यहां झांकने तक नहीं आते।
- ग्रामीणों ने पारदर्शी लाने तत्काल सूचना पटल लगाने तथा अफसरों को सड़क निर्माण में निगरानी रखने का अपील किए हैं।
ठेकेदार ने क्या कहा पढ़िए:
- ठेकेदार वारसी ने कहा सड़क निर्माण में क्यूरिंग के लिए मिट्टी डालना पड़ता है। मिट्टी डालकर तो सड़क नहीं बनाई जा सकती, जो मिट्टी सड़क में डाली गई है, वह तो अब निकल चुका है।