रायपुर। छत्तीसगढ़ बीते सप्ताहभर से मौसम खुशनुमा रहा। अब मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कुलर एसी की जरूरत इसके बाद लगना शुरू हो जाएगा। आज सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। समुद्र से नमी हवाओं का आगमन जारी है। इससे कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गले चार दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है। साथ ही 15 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है। नमी हवाओं के आगमन होने से अभी शुष्क है।
छत्तीसगढ़ मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखण्ड होते हुए उत्तरी ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम अब तक खुशनुमा बना रहा।
महासमुंद बोईरगांव में पत्नी की हत्या, शराब पीने नहीं दी पैसे कर दी हत्या
https://www.facebook.com/webmorcha