GHKPM 20 OCT: भारी पड़ेगी सवि और वीनू की नादानी, सई से फिर नफरत करेगा विराट?

गुम है किसी के प्यार है सीरियल में अब दशहरे वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है। दशहरे पर विनायक सवि के घर जाता है। वहीं सवि और वीनू का Plan बन जाता है कि दोनों मेले में जाकर उनके पेरेंट्स को खोजेंगे। इस बीच दोनों एक Auto में बैठ जाते हैं पाखी को प्रपोज करेगा विराट, उजड़ेगी सई की दुनिया और मेले में पहुंचते हैं। सवि घर पर चिट्ठी छोड़कर जाती है जिसे पढ़कर सई के होश उड़ जाते हैं। पाखी को खबर लगती है तो उसका सिर चकरा जाता है। अब अपकमिंग Episode  में दिखाया जाएगा कि कैसे सवि और विनायक दशहरे में अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं। विराट की छीनने के लिए हर हद पार करेगी सई, कबाब में हड्डी बनेगी पाखी

कड़ी मेहनत के बाद भी मुंबई में अपना आशियाना बनाने में नाकाम रहे ये TV सितारे

ऑटो से गायब हुए बच्चे

गुम है किसी के प्यार के करंट ट्रैक से दर्शकों की बोरियत बढ़ती जा रही है। मेकर्स ने इसे कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है। सैराट फैन्स सई और विराट को एक होते देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा।धड़क उठे दिल जब Rakul Preet ने साड़ी पहन मचाया बावल! सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवि और वीनू Auto पर बैठकर मेला देखने चले जाते हैं। अकेले बच्चों और Auto वाले की बातचीत से लगता है कि Auto वाला उनके साथ कुछ गलत कर सकता है। हालांकि वह बच्चों को लेकर Police  स्टेशन पहुंच जाता है।

Optical Illusion: इस फोटो में पहले क्या दिखा, इससे जानें पर्सनालिटी

स्टेशन पर देखता है कि बच्चे Auto से गायब हैं और Phone  छोड़ गए हैं।

आगे Episode  में दिखाया जाएगा कि सवि और विनायक जलते रावण के पुतले के पास फंस जाएंगे।

विराट उन्हें बचाएगा।

अपकमिंग Episode  में दिखाया जाएगा कि सई विराट को सवि की असलियत बताने जाएगी।

ऐसा लगेगा कि सब ठीक होने वाला है लेकिन इसी बीच ट्रैक पलट जाएगा।

सई विराट को सच बताने जाएगी लेकिन जब वह पहुंचेगी तो विराट पाखी की तारीफ कर रहा होगा।

यह सुनकर वह अपना फैसला बदल लेगी।

‘ब्यूटीपार्लर के पैसे दिए बिना भागीं’ उर्वशी रौतेला! CSK vs GT: अहमदाबाद में मैच के दौरान होगी बारिश! CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका CSK vs GT : कैसी होगी एमएस धोनी की प्‍लेइंग इलेवन, जानिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर में किसकी होगी एंट्री! The Kapil Sharma Show से होगी अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी,ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हथियाने वाली है कुर्सी
%d bloggers like this: