महासमुंद। जन नेता व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हेतु जन घोषणा पत्र तैयार करने सुझाव हेतु महासमुंद के अधिवक्ताओं से मुलाकात करने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि हमारा उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जन घोषणा पत्र तैयार करना है। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की राय लेकर उनकी जरूरतों को ध्यान रखते हुए जन अपेक्षाओं के अनुरूप घोषणापत्र तैयार करना है।
सबसे नीचे देखिए : खल्लारी में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो

http://पत्रकारों के भवन में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने क्या दिया यह जानिए…
ताकि हम चुनाव उपरांत जनता के हितों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकें और उनकी समस्त समस्याओं का समाधान कर सके।
उन्होंने अधिवक्ता गणों से यह कहा कि आप अपने सुझाव घोषणा पत्र हेतु पत्र द्वारा भी मुझे प्रेषित कर सकते हैं, जनहित से संबंधित उचित सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल किया जावेगा। 9 बिंदुओं में लिखित सुझाव अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा तथा अधिवक्ता संघ सचिव श्री ऋषि शर्मा के द्वारा सिंह देव जी को पत्र रूप में सौंपा गया।
http://खसरे को खत्म करने और रूबैला को नियंत्रित करने इस माह से चलाया जा रहा अभियान
मौजूद रहे अधिवक्ता गण
उपरोक्त सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र राठोर, प्रलय थिटे, ए के खैरानी, खगेश्वर पटेल, अजीज कुरैशी, ललित मोहन चंद्राकर, रमेश साहू, शरद शर्मा, नरेंद्र चंद्राकर, भरत कसार, शैलेंद्र शर्मा, नरेन्द्र दुबे, विनोद शर्मा, भरत ठाकुर, नरेंद्र सिन्हा, अशोक दुबे, के के वर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, हरीश यादव, लिंकन जान नंदकुमार जोगी डीपी रात्रे निर्मल घृतलहरे एक जिलानी डीके चंद्राकर जितेंद्र लालवानी शेख वाजिद भूपेंद्र चंद्राकर सलीम कुरैशी देवेंद्र साहू राजेश डडसेना विमल प्रधान ओम शुक्ला
http://मिथुन राशि के जातक जमानत से बचे, मकर राशि के जातक को धन प्राप्ति के योग
किशोर भाई आर डी पटेल रिखी राम साहू एचके कादरी धीरेंद्र राजपूत शशांक तिवारी जनक साहू मोबिन क़ुरैशी अशोक गुप्ता, जगजीत सिंह सीएस सोनी नारायण पटेल मनीराम साहू कन्हैया साहू साधना सिंह
यहां पढ़ें: http://चाकू की नोक पर सूमो सहित महिला को ले उड़े, तीन दिन बाद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
जसिंता भगत रूपम शर्मा ईश्वरी निषाद और अन्य अधिवक्तागण तथा न्यायालय में उपस्थित समस्त पक्षकार उपस्थित थे। सिंहदेव जी के साथ जिला कांग्रेस अध्य्क्ष आलोक चंद्राकर, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, देवेंद्र बहादुर सिंह तथा अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
http://सांसद विधायक की सार्थक पहल बागबाहरा को मिलेगा दो एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज
यहां देखिए वीडियो