कार में शादी का Sticker लगा गांजा तस्करी करती लड़कियां गिरफ्तार, MP से Odisha तक फैला Network

गरियाबंद. गरियाबंद Police ने गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 लड़कियां भी शामिल हैं. जिला Police का दावा है कि यहां पहली बार गांजा तस्करी के मामलों में लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है. बीते सोमवार को Police ने इन्हें जिला मुख्यालय में ही पकड़ा. लड़कियां कार में शादी का Sticker लगाकर आना-जाना कर रहीं थीं. इस अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से ओडिशा तक फैला है. Police गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है. आशंका जताई जा रही है कि गैंग में कई हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हो सकते हैं.
Police से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 जनवरी को दो युवक एवं दो युवति जो बुलेरा वाहन क्रमांक OR -08- E -2262 में ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहे थे. कार में शादी का स्टीकर लगा था. गरियाबंद Police की स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद Police द्वारा रोककर उनसे पूछताछ की गई. पहले आरोपियों ने कहा कि वे शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 30 किलोग्राम गांजा मिला. कड़ी पूछताछ में पता चला कि आरोपी ओडिशा से गांजा मध्य प्रदेश ले जा रहे थे.
13 लाख के सामान जब्त
Police के मुताबिक सहदेव गिरी पिता प्रकाश गिरी उम्र 23 साल, गोलपहाड़ी मेंहदीपाला सैयद पहाड़ी के नीचे थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर, सुभाष चन्द्र नायक पिता जयानंद नायक उम्र 46 वर्ष हुरियागढ़ थाना जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी (उड़िसा), आरबी सोनी पिता दुर्गा सोनी उम्र 26 साल, रिसगांव थाना राजाखड़ियार जिला नुवापाड़ा हाल परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी, और रूबी सोनी उर्फ मन्नु शर्मा पिता गुलाब सोनी उम्र 22 साल, निवासी कालाहांडी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को ओडिशा से खरीदकर ला रहे हैं. गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपये है. Policeने गांजा समेत 10,00,000 रुपये की कीमती कार, करीब 22 हजार रुपये के चार मोबाइल फोन जब्त किए. जब्त कुल सामान की कीमत करीब 13 लाख रुपये है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
मेष राशिफल 2022 वृषभ राशिफल 2022
मिथुन राशिफल 2022 कर्क राशिफल 2022
सिंह राशिफल 2022 कन्या राशिफल 2022
तुला राशिफल 2022 वृश्चिक राशिफल 2022
धनु राशिफल 2022 मकर राशिफल 2022
कुंभ राशिफल 2022 मीन राशिफल 2022