महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चोरी की आशंका में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(7), 308(2), 115(2), 105 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पूरा मामला ग्राम पतेरापाली का है।
🕵️♀️ शव मिलने से खुला मामला
26 अक्टूबर को महासमुंद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पतेरापाली के मुक्तिधाम में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मृतक की पहचान कौशल सहिस (निवासी मोहबा, बागबाहरा) के रूप में हुई।

📞 फिरौती की मांग और घंटों बंधक बनाकर पिटाई
पुलिस जांच में मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने कौशल सहिस को केबल चोरी की आशंका में पकड़ लिया, उसके दोनों हाथ बांधकर करीब तीन घंटे तक बिठाए रखा और उसके परिजनों से फोन पर छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग की।
जब परिजन पैसे देने में असमर्थ रहे, तब आरोपियों ने कौशल की बेरहमी से पिटाई की और फिर छोड़ दिया।
अगले दिन मुक्तिधाम के पास कौशल सहिस मृत अवस्था में मिला।
👮♀️ पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सदोष परिरोध, मारपीट, डरा-धमकाकर पैसा मांगने और सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने ग्राम पतेरापाली के हेमंत चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर, अंकित चन्द्राकर और लोकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस का कहना है कि जांच में यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
📍 संपादक : दिलीप शर्मा
📞 9617341438 | 7879592500
🌐 www.webmorcha.com
https://t.co/QFemdrhX7d 🌟 नवंबर मासिक राशिफल 2025 🌟
🔯 प्रेम, करियर, स्वास्थ्य और धन — सबका विस्तृत राशिफल
👉 पढ़ें पूरा लेख सिर्फ https://t.co/WjZebPnpDz पर#MasikRashifal #NovemberRashifal #WebMorcha #Astrology #RashiBhavishya #MonthlyHoroscope2025 #HinduAstrology pic.twitter.com/ZiWKZltLFV— Web Morcha (@WebMorcha) November 1, 2025





