नई दिल्ली. सोने-चांदी के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई. आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट 100 रुपए गिरकर 38570 रुपए पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 50 रुपए गिरकर 45000 रुपए के लेवल पर आ गया. सोने में आज स्थानीय ज्वेलर्स की मांग नहीं रही. वहीं चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं रही. सोने के भाव गिरावट के पीछे वैश्विक संकेतों का भी योगदान रहा. स्विस बैंक की एक रिपोर्ट में सोने का भाव 1600 डॉलर तक जाने का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल अंत तक सोने का भाव ये लेवल छू सकता है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर आज सोने का भाव 1500 डॉलर के नीचे चला गया.
http://जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने गाया ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाना, देखिए वायरल VIDEO
वहीं चांदी का भाव भी 17 डॉलर के नीचे आ गया. सोने के भाव में मुनाफावसूली के कारण भी गिरावट आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 38,570 रुपए और 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपए पर बंद हुई. चांदी हाजिर की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 45,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 289 रुपए की हानि के साथ 43,535 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. चांदी के सिक्कों का लिवाल भाव 91,000 रुपए और बिकवाल 92,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.
http://होम लोन लेने वालों के खुशखबरी, SBI ने ब्याज दर में की कटौती
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks