नई दिल्ली | शादियों के सीजन के बावजूद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सोने की चमक फीकी रही, वहीं चांदी भी कमजोर दिखी। सर्राफा बाजारों में सात से 11 दिसंबर के बीच Gold के हाजिर भाव में 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान चांदी के भाव 832 रुपये प्रति किलो नरम रहे। अगर सोने के उच्चतम भाव से तुलना करें तो सोना अब तक 7208 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है और चांदी 13776 रुपये किलो सस्ती है।
यह सप्ताह वृष, मिथुन, कर्क और मीन राशि को दे रहा शानदार अवसर