Gold Price Today: सोना-चांदी आज सस्ता हुआ या मंहगा, फटाफट Check करें 10 ग्राम का Rate

नई दिल्ली. आज Thursday को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold के भाव में 0.01 फीसदी मामूली तेजी आई है. वहीं चांदी के दाम 0.14 फीसदी चढ़ गए. बता दें कि पिछले कुछ दिनों Gold-चांदी के Rate में लगातार उतार चढ़ाव जारी है जिसके चलते Gold 48,000 रुपये के पार चला गया. कल Gold के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
शादियों के सीजन 50,000 तक जा सकता है सोना
देश में शादियों के सीजन में Gold की जमकर खरीदारी की जाती है. ऐसे में सोना-चांदी की कीमतों को बढ़ी हुई मांग का समर्थन मिलता है. सोना एकबार फिर धीरे-धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की तरफ बढ़ रहा है. साथ ही Fundamentals भी मजबूत बने हुए हैं.
जानिए क्या है आज का Rate
आज सोने के भाव में 0.01 फीसदी मामूली तेजी आई है. इसी के साथ ही Gold 48,381 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं चांदी 0.14 की बढ़ोतरी के साथ 64,495 रुपये किलो पर कारोबार कर रही है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं Gold का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके Phone पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से Consumer सोने की Purity की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.