Gold Price Today: सोने और चांदी के Rate में पिछले करीब दो महीने से तेजी का सिलसिला बना हुआ है. फरवरी के महीने में सोना गिरकर 55000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद सोने के दाम में उठा-पटक चल रही है. जानकार Gold में तेजी के अलावा चांदी में भी उछाल आने की संभावना जता रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों में चांदी 80,000 रुपये तक जा सकती है. Gold Price Today:
MCX पर शुक्रवार को मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को Gold और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. शुक्रवार दोपहर के समय सोना 61 रुपये की गिरावट के साथ 59840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 49 रुपये की तेजी के साथ 75329 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता देखा गया. इससे पहले गुरुवार को सोना 59901 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75280 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी.
Budhavaar Ke Totake: ये टोटके करने से बनते हैं करोड़पति!
सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से रोजाना जारी किये जाते हैं. शुक्रवार को 24 कैरेट Gold करीब 350 रुपये गिरकर 60169 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी गिरावट देखी गई और यह 500 रुपये प्रति किलो गिरकर 73934 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसी दिन 23 कैरेट वाला सोना 59928, 22 कैरेट वाला सोना 55115 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45127 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.