Wednesday, June 7, 2023
Homeदेश/विदेशGold Price Today: गोल्‍ड 45384 रुपये प्रत‍ि हो गया 10 ग्राम का...

Gold Price Today: गोल्‍ड 45384 रुपये प्रत‍ि हो गया 10 ग्राम का रेट!

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले द‍िनों तेजी आने के बाद अब इसमें लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. दोनों कीमती धातुओं के रेट में आई ग‍िरावट का फायदा आम आदमी को म‍िल रहा है. प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोना अब ग‍िरकर 61,000 रुपये से नीचे चल रहा है. इसी तरह चांदी भी 72,000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रही है. Thursday को फ‍िर से सोने-चांदी की कीमत में सर्राफा बाजार में ग‍िरावट देखी गई. दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी ग‍िरावट का रुख है. Gold Price Today:

65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर जाएगा सोना!

सोने-चांदी से बनी Jewelery खरीदने का प्‍लान करने वलों को इस समय खरीदने पर पहले के मुकाबले ज्‍यादा फायदा होगा. यानी आपको अब कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में नरमी देखने को म‍िल रही है. सोने-चांदी की कीमत ने प‍िछले कुछ‍ द‍िनों में Recode  लेवल पर पहुंच गई थीं. जानकारों का अनुमान है क‍ि इस बार द‍िवाली के सीजन में Gold का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकता है. इसी तरह चांदी का रेट 80,000 रुपये तक जाने की संभावना है.

Anupamaa Spoiler: वनराज-अनुपमा की शादी बदलेगी शो की कहानी

MCX पर बाजार में म‍िला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Thursday को सोने और

चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई.

Thursday को MCX पर चांदी 350 रुपये ग‍िरकर 72312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो

और सोना 90 रुपये टूटकर 60055 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करता देखा गया.

इससे पहले Thursday को सोना 60145 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम

और चांदी 72658 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. Gold Price Today:

https://www.facebook.com/webmorcha/

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: