अच्छी खबर, अब कोमाखान में होगी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज

महासमुंद। कोमाखान क्षेत्रवसियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। यहां लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टापेज की मांग कर रहे थे। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने कई बार आंदोलन भी किया यहां तक स्टापेज की मांग को लेकर लोगों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े थे। लेकिन, भले ही देर सही अब लोगों के लिए अच्छी खबर है यहां अब एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज मिल गया है। बतादें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर एवं महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयास से कोमाखान रेलवे स्टेशन में दुर्ग-पूरी इंटरसिटी और दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस की स्टॉपेज की मांग भी पूर्ण हुई।

सर्वसुविधायुक्त कोमाखान रेलवे स्टेशन

कोमाखान रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से हो रहे विकास निश्चित ही आने वाले समय में कोमाखान क्षेत्र को एक नई पहचान देगा। बड़े क्षेत्रफल में कोमाखान रेलवे स्टेशन क्षेत्र पर होने वाले निर्माण एवं विकास कार्य कोमाखान रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर दूर से दिखने वाली चमचमाती हुई दूधिया लाइट रेल यात्रियों को बैठने हेतु आरामदायक कुर्सियों की व्यवस्था यात्रियों के लिए वाटर कूलर युक्त शीतल पेयजल रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग की सुंदर व्यवस्था रेल यात्रियों को मिलने वाली रिजर्वेशन टिकट की सुविधा रेक पॉइंट पर उपलब्ध माल लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुविधा.. एवं यात्रियों के सुविधा के दृष्टिकोण से उपलब्ध अन्य छोटी बड़ी अनेक सारी सुविधायें  आकर्षक एवं चमचमाती हुई बाउंड्री युक्त रेलवे परिसर मौजूद है।

सावधान मोबाइल में ये मैसेज आए तो तुरंत करें डिलीट HDFC का फेक आ रहा मैसेज, गलती किए तो खाली हो जाएगा अकाउंट

https://www.facebook.com/webmorcha

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: