Wednesday, June 7, 2023
HomeTechGoogle Pixel 6a मिल रहा महज 1749 रुपये में

Google Pixel 6a मिल रहा महज 1749 रुपये में

Google Pixel 6a: Google ग्लोबल मार्केट में Pixel 7A की लॉन्चिंग को तैयार है जिसमें दमदार प्रोसेसर के साथ एक पावरफुल कैमरा ऑफर किया गया है, साथ ही साथ इसे स्टाइलिश Design भी दिया गया है जो काफी हद तक गूगल पिक्सल 7 से मिलता जुलता है. आपको बता दें कि पिक्सल 7A की लॉन्चिंग से पहले ही फ्लिपकार्ट ने बड़ा ऐलान कर दिया है जिसमें गूगल के एक प्रीमियम मॉडल पर अब तक का सबसे तगड़ा Discount मिल रहा है. इस डिस्काउंट Offer के बारे में अगर आप जानते नहीं हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. ये ऑफर आपकी काफी ज्यादा बचत करवा सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये ऑफर और क्या है इसकी खासियत.

कौन से स्मार्टफोन पर मिल रहा है Offer

अगर बात करें ऑफर की तो ये ऑफर Google Pixel 6a पर दिया जा रहा है.

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको कोई भी मशक्कत नहीं करनी है.

दरअसल Flipkart पर Google Pixel 6a की कीमत की बात की जाए तो ये तकरीबन 44 हजार रुपये है,

हालांकि ये प्राइज ग्राहकों को चुकाना नहीं पड़ेगा और इसके पीछे एक बड़ी वजह है.

दरअसल Google Pixel 6a पर Flipkart की तरफ से पहले से ही 36 परसेंट का Discount दिया जा रहा है

जिसके बाद ग्राहकों को तकरीबन 16,000 रुपये का फायदा हो जाता है

और उन्हें महज 27,999 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं.

ये काफी बड़ा और धमाकेदार Discount ऑफर है

जो किसी को भी आसानी से पसंद आ सकता है.

iPhone 12 30000 मिल रहा !जानिए नई कीमत

एक और Offer भी है शामिल 

आपको शायद इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन Pixel 6a की खरीदारी पर आपको एक और Offer दिया

जा रहा है जो आपके काफी पैसे बचा सकता है.

दरअसल इस स्मार्ट Phone  पर एक भारी भरकम एक्सचेंज Offer  भी दिया जा रहा है

जो 26,250 रुपये का है. इस Offer को आप सिर्फ तब ही इस्तेमाल कर सकते हैं

जब आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन मौजूद हो.

अगर आपके पास पुराना स्मार्टPhone  है तो आप इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे.

अगर आप इस एक्सचेंज Offer  की पूरी रकम हासिल कर पाते हैं

तो आपको महज 1749 रुपये ही चुकान पड़ते हैं.

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: