Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दगरीब और महिलाओं के विकास के लिए सजग है सरकार: चुन्नीलाल

गरीब और महिलाओं के विकास के लिए सजग है सरकार: चुन्नीलाल

गौरव ग्राम बुंदेली में 55 महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन

बुंदेली।

बुंदेली में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया।

  • ग्राम लिलेसर, परसदा, बेल्डिही की कुल 55 महिलाएं लाभान्वित हुए।
  • कार्यक्रम को सबोधित करते हुए विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना चलाकर गांव-गांव में हर परिवार को गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
  • अब राज्य सरकार अजा-अजजा के सभी लोगों को गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
  • उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक और पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा गरीब मजदूरों की चिंता की है।
  • गरीब और महिलाओं के विकास के लिए सरकार हमेशा सजग है।
  • योजनाओं की दी गई जानकारी

  • इंडियन आयल के अधिकारी ख्वाजा साहब ने गैस सिलेंडर के रखरखाव व सावधानी बरतने की जानकारी दी।
  • कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजना चला रही है।
  • उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
  • स्ट्रीट लाइट लगाने सौंपा ज्ञापन http://यहां पढ़े…

  • इस मौके पर क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा के पुत्र पीयुष मिश्रा को बुंदेली के अंबेडकर चौक, गांधी चौक, गोंड़पारा चौक, शहीद स्मारक चौक, डिहीपारा, सेनानी चौक, जैत खांम चौक पर सौर उर्जा से स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
  • जिस पर उन्होंने जल्द ही इस योजना का लाभ गौरव ग्राम को दिलाने का आश्वासन दिया।
  • समापन पर बुंदेली के उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने आभार जताया।
  • इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, विमल दास महंत, नरेश सिन्हा, मोहन बरिहा, सचिव डोमन तांडी, सरपंच इंदल मांझी, खेमसिंग बंजारा, चंद्रकुमार, दीनदयाल दीवान, उत्तम राणा, दिनेश पटेल, हितेश पटेल, रुपेश आदि मौजूद थे।
  • http://यहां पढ़े..
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: