बागबाहरा- महिला संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना देकर अवैध हाथ शराब पकड़ाई है। ग्राम हरनादादर में बुधवार की अल सुबह छः बजे छापे मारी करते हुए एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
http://महासमुंद शहर में दिनदहाड़ें बाइक से एक लाख रुपए की उठाईगिरी, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने थाना टी.आई. राजीव नाहर के नेतृत्व में एक घर की बाड़ी में छापा मारा, यहां पुलिस को एक कमरे में 16 लीटर शराब जिसे जरकीन में भरकर रखा गया था और यह मदिरा हाथ से निकाली शराब का जख्रीरा था। इसके अलावा पुलिस ने 50 डिब्बों में महुआ भरा हुआ भी बरामद किया। http://अंतिम दिन बीमा कराने जा रहे मां और बेटे को वाहन ने लिया चपेट में, मां की मौत

पुलिस ने यहां से नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है और उस जगह को भी देखा जहां शराब छिपाकर रखी गई थी।
http://सुप्रीम कोर्ट ने नीट पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला बदला, काउंसिलिंग की इजाजत
इस सिलसिले में पुलिस ने आरेापी जगतराम वल्द चन्दराम उम्र 40 वर्ष को हिरासत में लेकर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
http://सिंह राशि के जातक प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें, पढ़िए आज का राशिफल
दूसरे एक अन्य मामले में तीन लीटर अवैध शराब पकड़ाई, आरोपी सुखराम निराला वल्द ठाकुरराम निराला को 34(अ) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया है।
http://मंगलवार रात से सब्सिडी रसोई गैस की कीमत में 1.76 रुपए बढ़ाई गई