महासमुंद। स्वास्थ्य संचालक रानू साहू मंगलवार को जिला चिकित्सालय महासमुंद के निरीक्षण के लिए पहुंची थी। उन्होंने इस दाैरान अस्पताल में मरीजो से हालचाल , स्वास्थ्य सुविधा , स्मार्ट कार्ड के उपयोग संबंधी जानकारी लेने के साथ्व ही दवाई ,वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली । इसके अलावा प्रसव सुविधा अच्छी होने पर सभी स्टाफ को बधाई दी। साथ ही डायरेक्नेटर ने अस्पताल परिसर में पीपल का पौधा लगाई।
डा. वाणी ने ज्ञापन सौप अस्पताल की गिनाई कमी
- क्षेत्र की जनपद सदस्य डॉ. वाणी तिवारी ने स्वास्थ्य संचालक से मुलाकात कर जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
- जनपद सदस्य ने कहा कि इस जिला अस्पताल में दूर-दूर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन अव्यवस्था के कारण उन्हें निराश होकर वापस लैौटना पड़ता है।
- डॉ. वाणी तिवारी ने महासमुंद जिला अस्पताल में नए सोनोग्राफी मशीन, एक नए महिला डॉक्टर की व्यवस्था करने की मांग की।
वाणी ने कहा अस्पताल में हो बेहतर इलाज
- मरीजों को छोटी-छोटी बात के लिए बाहर रेफर ना कर जिला अस्पताल में ही उचित इलाज की व्यवस्था कराने की बात कहीं।
- जनपद सदस्य ने अवारा कुत्ते के काटने पर मरीज के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की।
- जिस पर स्वास्थ्य संचालक ने बताया पूरे प्रदेश में एन्टी रेबीज स्टॉक की कमी है, जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।
- इस दौरान यशवंत साहू व ओम प्रकाश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अस्पताल स्टॉफ भी रहे मौजूद
स्वास्थ्य संचालक रानू साहू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंगलुकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय ,डीपीएम संदीप ताम्रकार, साथ ही राज्य के निरीक्षण दल में डॉ अलका गुप्ता, डॉ सोनवानी, डॉ शर्मा, डॉ वाधवा, डॉ महेंद्र सिंह, एनएचएम के राज्यस्तरी अधिकारी उपास्थि त रहे।