लू की लपट, ठहर जाओं, घर से निकलने से पहले पहले जान लें, हीट-वेव को लेकर अलर्ट जारी

लू की लपट IMD

लू की लपट। सूर्य किरणें प्रचंड रूप लेने लगा है। देश के पूर्वी से लेकर उत्‍तरी और दक्षिणी से लेकर पश्चिमी हिस्‍से तक में तपिश महसूस की जाने लगी है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. गंगा से लगते तटीय मैदानी भाग में तेज गर्म हवा चलने से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. लू की लपट ओडिशा में भीषण गर्मी के चलते स्‍कूलों में अवकाश की घोषणा करनी पड़ी है.

पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश में भी गर्मी (लू की लपट) से हालत खराब है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हीट-वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. देश के दक्षिणी हिस्‍सों में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. काफी सारे इलाकों में तो पानी का संकट अभी से गहराने लगा है. वहीं, राजस्‍थान में भी चढ़ते तापमान के साथ तेज हवा ने सामान्‍य जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

लू की लपट, ठहर जाओं

सुबह 11 बजे से साढे तीन बजे तक रहे घर में

लू की लपट: सर्दी का मौसम खत्‍म होने के बाद देश के मैदानी हिस्‍सों में तापमान बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. दक्षिण भारत के बाद अब उत्‍तरी और पूरबी भारत में भी गर्मी का असर दिखने लगा है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद विभिन्‍न प्रदेशों के स्‍थानीय प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने आमलोगों के लिए एडवायजरी जारी कर उन्‍हें अनावश्‍यक घर से न निकलने की सलाह दी है. लू की लपट अतिआवश्‍यक काम के लिए घर से निकलना ही पड़े तो छाता और पानी की बोतल के साथ बाहर जाने की हिदायत दी गई है. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है.

18 April Ka Ank Jyotish: जानें गुरुवार का आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...