छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज और कल तेज बारिश और अंधड़ की संभावना, देखें IMD की चेतावनी

ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

रायपुर। पूरे उत्तर भारत में ठंड की विदाई हो चुकी है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के कई प्रदेशों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 19 से 20 मार्च तक छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से उत्तरी केरल तक मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए गुजर रही है. वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देखा जाता है. इसके अलावा 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण बारिश की स्थिति बनी है।

Weather आज
Weather

19 मार्च मंगलवार आज का अंक ज्योतिष, जाने लक्की नंबर शुभ रंग

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. हालांकि बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान 19 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Aaj Ka Panchang: 19 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, जानें तिथि और ग्रह

15 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, गरज चमक की भी चेतावनी

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो अलग-अलग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें अगले 3 घंटे के लिए 6 जिलों और 24 घंटे के लिए 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कोरबा और सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

कई गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे

वहीं किसानों को बारिश के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं जिले के कई ​इलाकों में ब्लैक आउट की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं पेंड्रा जिले की बात करें तो मरवाही में भी आज फिर मौसम का मिजाज बदला है।

मरवाही इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई साथ ही जमकर ओले गिरे इस बारिश ने एक ओर लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन किसानों के लिए मुसीबत एक बार फिर खड़ी कर दी है। यहां आम का फसल, सब्जी फसल सहित अन्य फसल को ले कर किसान चिंतित है। ओले गिरने से किसानो के फसलों को अधिक नुकसान होने की आशंका है। हालांकि पेंड्रा गौरेला शहरी क्षेत्र में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन मरवाही के कई गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template