रायपुर. प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बार फिर 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बार रायपुर से लेकर बस्तर तक बारिश की बात कही गई है, उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी खासी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि जब एक साथ तीन-तीन सिस्टम बनते हैं तो स्थिति वही होती है जैसे कि दो पहलवान एक रस्सी को खींच रहे हैं और दोनों ताकत लगा रहे हैं, लेकिन जीत-हार नहीं हो पा रही है. ठीक वैसे ही प्रभावित सिस्टम दूसरे के असर को बढ़ने नहीं देता. प्रदेश में अब तक 932 मिमी बारिश हो चुकी है.
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
शिक्षा एवं स्वास्थ्य केन्द्र के समीप मदिरा दुकान का नहीं होना चाहिए संचालन : कलेक्टर
दुर्ग. जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर अंकित आनंद ने समय सीमा की बैठक में सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होने शासन के लंबित पत्रों का वास्तविक निराकरण कर किए गए निराकरण का कार्रवाई विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. उन्होने विभिन्न पेंशन भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन हितग्रहियों का पेंशन प्रकरण आधार और बैंक खाता त्रृटि के कारण लंबित है उनका शीघ्र समाधान कर लंबित भुगतान करने की व्यवस्था करें.
बैठक मे आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि मदिरा की दुकानों के आस-पास अव्यवस्थित रूप से फैले गंदगी एवं कचरें के सही ढंग से निष्पादन की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य केन्द्र के समीप किसी भी दशा में मदिरा दुकान का संचालन नहीं होना चाहिए. फसल बीमा योजना के अंतर्गत समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समितियों की लपरवाही की वजह से जिन किसानों का बीमा भुगतान लंबित है इसका निराकरण यथाशीघ्र किया जाए. जनचौपाल के आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए.
अमित जोगी को भेजे गए जेल, जेल जाने से पहले उन्होंने क्या कहा यह सुनिए ..
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks