रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के प्रदेशों में मानसून विदाई से पहले जमकर तांडव मचा रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, रातभर हुई बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने रायपुर और दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/