छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश में 13 अगस्त से झमाझम बारिश! ब्रेक-मानसून खत्म, बंगाल की खाड़ी से लौटेगा मौसम का मिज़ाज

छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश में 13 अगस्त

लंबे समय से जारी ब्रेक-मानसून की स्थिति के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। 12 अगस्त को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जो 13 अगस्त को कम दबाव में बदल जाएगा। इसके बाद यह सिस्टम 2-3 दिन समुद्र पर रहकर ताकतवर होगा और फिर जमीन की ओर बढ़ेगा।

🌀 मानसून की वापसी

ब्रेक-मानसून की वजह से कुछ समय बारिश थमी रही थी, जो इस मौसम में सामान्य है। नया सिस्टम बनते ही मानसून की वापसी होगी और देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश शुरू हो जाएगी।

📍 किन राज्यों में होगी बारिश

  • पहला चरण (13-15 अगस्त): ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़

  • दूसरा चरण: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण राजस्थान

⚠ भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं।
मुंबई और दक्षिण तटीय गुजरात में इस सीजन की सबसे तेज बारिश हो सकती है।

👉 मौसम विभाग की मानें तो 4-5 दिन पहले की भविष्यवाणी में थोड़ी फेरबदल हो सकती है, लेकिन हालात पर नज़र रखना और सतर्क रहना ज़रूरी है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template