महासमुंद पिथौरा, बसना मेडिकल स्टोर्स में भारी अनियमितताएं, संचालकों कार्रवाई

logo

रायपुर। छत्तीसगढ़ में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य औषधि निरीक्षक लगातार औषधि प्रतिष्ठानों में जांच कर रहे हैं। हाल ही में किए गए निरीक्षण में पिथौरा, बसना, मेडिकल स्टोर्स में भारी अनियमितताएं पाई गईं।

इनमें शामिल हैं:

  • संजीवनी मेडिकल (पिथौरा)

  • वेद मेडिकल (बसना)

  • सत्यम मेडिकल (बसना)

निरीक्षण के दौरान 8 फर्मों में CCTV कैमरा की कमी पाई गई, जिन्हें 7 दिन के भीतर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कुल 11 औषधियों के विधिक नमूने राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजे गए।

विभाग ने 5 ब्लड सेंटर्स और 4 निर्माण इकाइयों का भी निरीक्षण किया और मुख्यालय को रिपोर्ट सौंप दी।

साथ ही, औषधियों की अधिसूचित कीमतों की निगरानी के दौरान 4 फर्मों में एक दवा की कीमत तय मूल्य से अधिक पाई गई, जिसके लिए नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA), दिल्ली में कार्रवाई के लिए प्रकरण दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...

Edit Template