30 अप्रैल को शुरू हुआ था सड़क सुरक्षा सप्ताह
- यातायात प्रभारी संदीप टण्डन के नेतृत्व में शाखा परिसर से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। हेलमेट पहनकर सुुुरक्षित आवागमन करने के उद्देश्य से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
शहर के विभिन्न चौंक में पहुंची बाइक रैली
- रैली शहर के बीटीआई रोड होते हुए शस्त्री चौक, बरोण्डा चौक, काग्रेस चौक, स्वामी चौक, तुमगांव चौक, विटोबा टाकिज चौक, एलआईसी बिल्डिंग के बाद स्टेशन मार्ग होते हुए खैरा चौक तक रैली निकालकर लोगों को दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाकर ही सुरक्षित आवागन करने हेतु प्रेरित किया गया
लोगों को बताई गई हेलमेट की उपयोगिता
- रैली के दौरान सभी चौक चैराहो में लोगो को हेलमेंट की उपयोगिता बताकर दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया।
40 जवान और नागरिकों ने रैली में लिया हिस्सा
- उक्त रैली में यातायात पुलिस एवं कोतवाली थाना स्टाफ साथ 40 की संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान तथा नागरिक गण सम्मिलित हुए।
यहां पर पढ़िए http://यातायात जागरुकता रैली निकाली गई