उत्तरकाशी । बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण यह हादसा हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर को लगाया गया था. बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोलडी गांव के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था. इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. हादसे में तीनों के मारे जाने की खबर है.
आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी. यहां बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया.
Uttarakhand: Visuals from the site of helicopter crash in Uttarkashi Dist. The helicopter was carrying relief material to flood-affected areas in the Dist.All 3 persons, Captain Lal, Co-pilot Shailesh&a local person Rajpal,who were on-board the helicopter, have died in the crash. pic.twitter.com/S6yfv3bcSw
— ANI (@ANI) August 21, 2019
Uttarakhand helicopter crash: The helicopter was going from Mori to Moldi, in Uttarkashi district. Three people were on-board the helicopter. More details awaited. https://t.co/pdYALExPnQ
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पुराने हेलिकॉप्टर उड़वाते रहो
मंत्री के लिए बंगला कोठी बनाते रहो
हमारी वायुसेना को कमजोर करते रहो
हमे चाइना से नही भिखारी पाकिस्तान से तुलना कर
आईना दिखा कर बेबकूफ बनाते रहो
जय हिंद— P $INGH (@PRIYA52248001) August 21, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks