नई दिल्ली. हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर को कंपनी ने ऑप्टिमा ईआर और एनवाईएक्स ईआर नाम से लॉन्च किया है. ऑप्टिमा ईआर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 68,721 रुपए और एनवाईएक्स ईआर की कीमत 69,754 रुपए है. नॉर्थ ईस्ट में ऑप्टिमा ईआर की कीमत 71,543 रुपए होगी और एनवाईएक्स ईआर की कीमत 72,566 रुपए होगी. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के सीईओ सोहिंदर गिल ने दोनों स्कूटर्स की खासियत बताते हुए कहा कि ये दोनों ही टू-व्हीलर्स लिथियम बैटरी पर चलते हैं. यह बैटरी चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.
http://स्कूल जा रहे बच्चे का नकाबपोशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस
और एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा सफर कराती है. कंपनी के सीईओ ने कहा हीरो एकमात्र ऐसी कंपनी है जो बैटरी पर तीन साल की बिना शर्त वारंटी दे रही है. आज इसकी कीमत 18 हजार रुपए हैं लेकिन कई साल से इसकी कीमत में गिरावट हो रही है. उन्होंने कहा कि हर किसी ने दो-तीन सालों में लीथियम बैटरी की कीमत आधी होने की भविष्यवाणी की थी और यह संभव हो गया है. ऑप्टिमा ईआर को कंपनी ने ऑफिस जाने वाले और कॉलेज के छात्रों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. वहीं एनवाईएक्स को छोटा कारोबार, ई-कॉमर्स डिलीवरी एग्जीक्यूटिव और ई-बाइक रेंटल वालों के लिए पेश किया है.
http://इस त्योहारी सीजन में एसबीआई का 3 बड़ा ऑफर, कार और होम लोन सस्ता
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks