कराते मास्टर का हुआ सम्मान, प्रशिक्षार्णियों को दिया गया सम्मान पत्र
महासमुंद. खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ शासन भारत सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र वितरण समारोह 14 जुन को रेन्बुकान कराते एकेडमी एकता चौक महासमुन्द मे किया गया। जिसमें कराते प्रशिक्षक मास्टर नीलकंठ, शेखर साहू, वंदना को सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित
सबसे नीचे देखिए : शिविर का फोटोग्राफ
इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया।
शिविर में सुर्या, फेलोशिप , कालिन्दी नर्सिंग कालेज सहित आसपास के गांव के लोग शामिल हुए।
यहां पढ़े: http://कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली क्लास, कहा स्वास्थ्य सेवाएं हो बेहतर
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे ने प्रशिक्षक नीलकंठ शेखर साहू वंदना को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
यहां पढ़े: http://युवती की मिली लाश नहीं हो पाई पहचान
इस अवसर पर कुश्ती गुरु रामूलाल साहू, आस्था संस्था अध्यक्ष तारिणी चंन्द्राकर, मालेकर जी प्रमुख रूप से शामिल हुए।
यहां पढ़े: http://बालिका वधु नहीं बनने आस्था संस्था ने दिलाई शपथ
बतादें कि अब तक जिले में कराते मास्टर के द्वारा कई शिविरों के माध्यम से खुद के बचाव कैसे करें प्रशिक्षण दे चुके है
यहां देखिए कार्यक्रम की तस्वीर
