छत्तीसगढ़। युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुन्द का प्रतिभा सम्मान समारोह महासमुन्द स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियो के गरिमामयी उपस्थिति में माता कर्मा और माता सरस्वती की आरती और वंदना से कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गायन किया गया। तत्पश्चात युवा अध्यक्ष देवेश साहू द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य और अभी तक किए कार्यो का ब्यौरा दिया गया।
यहां पढ़े: http://मेष राशि के जातक क्रोध पर रखें नियंत्रण, कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा लाभ
टॉपर बच्चों का हुआ सम्मान
सर्व समाज को समर्पित सामाजिक समरसता लिए कार्यक्रम का उद्देश्य जिले भर के समस्त प्रतिभाओं का सम्मान करना उनका मनोबल बढ़ाना था। जिसमे सभी वर्ग के बच्चे भाग लिए प्रदेशस्तर के टॉप 10 के 10 वीं के विद्यार्थी चि. मोहित रायपुर 4जी रैंक 97 प्रतिशत, कु. चुनेश्वरी साहू 7 जी रैंक 96 प्रतिशत, इसी तरह 12 जी के प्रदेश में टॉप 10 टॉपर्स हेमंत साहू जांजगीर 4 जी रैंक 96 प्रतिशत, कपिल साव रायगढ़ 5 जी रैंक 96 प्रतिशत, नोहर साहू खैरागढ़ 5जी रैंक 96 प्रतिशत, सुरुचि साहू जांजगीर 10 जी रैंक 95 प्रतिशत मौजूद थे।
यहां पढ़े: http://शहर के लोग पी रहे गंदे पानी, विधायक चोपड़ा ने लिया संज्ञान पालिका के अफसरों को किया तलब
महासमुन्द जिले के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी ब्लॉक के लगभग 80 छात्र-छात्राओं .उपस्थित रहे। इसी तरह खेल, योगा व स्काउट के क्षेत्र में राज्य, अंतर्राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर में पुरस्कृत प्रतिभाशाली 50 बच्चों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में रंगोली के अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रमोद साहू रायपुर, भारत की शान के पदक विनर ;डांस दीपक साहू रायपुर ए छत्तीसगढ़ी फिल्म तीन ठन भोकवा के अभिनेता भीखम साव बसना, आगामी फिल्म कर्मा माता के नायक गुलशन साहू रायपुर विशेष तौर से उपस्थित रहे। उनके अनुभव को सुनने का मौका मिला।
http://रायगढ़ के लेक्चरर ने सड़कों की व्यथा को लेकर सुंदर कविता लिख डाली, पढ़िए उन्हीं की जुबानी
कार्यक्रम में खल्लारी के 2 बच्चे जिनका उम्र 10, 12 वर्ष सोमनाथ वैष्णव व पूनम यादव जिन्होंने एक बच्चे को तालाब में डूबने से बचाया वे तैरकर अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी की जान बचाये उन्हें भी सम्मानित किया गया।
जरूररतमंदोंं को सहयोग
पिछले वर्ष 12 वीं के जिला टॉपर्स विजय साहू जिसे युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सहयोग देकर भोपाल के कॉलेज में एडमिशन करवाया गया था। उसे इस वर्ष भी आर्थिक कमजोरी के चलते फ़ीस हेतु सभा में उपस्थित जन समुदाय और पादधिकारियों, अधिकारियों के माध्यम से सहयोग के रूप में नगद 21000 रुपए की राशि त्वरित प्रदान किया गया। विजय इस सहयोग से आत्मविभोर हो अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि बड़ा और सक्षम होकर वह भी युवा प्रकोष्ठ का सदस्य बनकर इसी तरह जरूरत मन्द प्रतिभाओं के लिए सहयोगी बनने का प्रयास करेगा उस बच्चे के सोच को प्रणाम।
http://गड्ढा with selify. बागबाहरा का वह 10 नजारा, इसे देखने से ही लगता कि छग में कितना विकास हुआ
उक्त आयोजन में महासमुन्द के सरस्वती शिशु मंदिर, शा.आशी बाई विद्यालय, डीएमएस, महर्षि विद्यालय मचेवा, बागबाहरा के बकमा व अन्य सभी स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा बहुत ही सम्मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया।
कई गणमान्य नागरिक हुए शामिल

इस आयोजन के गौरवमयी आसंदी में दुग्ध संघ के एमण्डीण् एसण् एनण् राठौर जी आईएएस एदुर्ग यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप जीएफिंगेश्वर के नायब तहसीलदार मीना साहू पूर्व अपर कलेक्टर राम जी साहू, कर्मा अस्पताल के डॉ धीरेन्द्र सर वरिष्ठ अधिवक्ता आरबी साहू जी के साथ समाज के प्रमुख जिला के संरक्षक लक्ष्मण साहू, जिला अध्यक्ष तुलसी दास साव, राम सेवक गुप्ता अध्यक्ष जिला बलरामपुर साहू संघ सत्य प्रकाश साहू जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ जीपी साहू जी वरिष्ठ समाज सेवी न्याय प्र छ ग एश्री मति सती साहू जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षए श्रीमती गोपा साहू, मती कमला कुलदीप नोहर दास साहू जी तहसील अध्यक्ष पिथौरा, टीकम साहू अध्यक्ष शेर परिक्षेत्र व नगर अध्यक्ष महासमुन्द रवि साहू शैलेन्द्र साहू, तुकेश साहू मंचासीन रहे।
http://किसान के फार्म हाउस के पास चल रहा था जुआं, 11 लोगों से 57 हजार रुपए पुलिस ने किए जब्त
परिश्रम से ही होता है फल मीठा
जिला साहू संघ के अध्यक्ष तुलसीदास साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा निरंतर रचनात्मक कार्योएसहयोगएस्वास्थ शिविर महिला सशक्तिकरण युवा सम्मेलन जैसे विविध आयोजन कर अनुकरणीय आयोजन किया जाता रहा है, जो सराहनीय है। इसी कड़ी में मुख्य आसंदी से माननीय एस एन राठौर जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सर्व समाज के प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान एक अनुकरणीय और स्वयं सेवक की भूमिका का आयोजन है, वास्तव में प्रतिभाओं का सम्मान होना जरुरी है वास्तव प्रतिभा किसी बड़े स्थान में ही रहेंगे ऐसा नहीं है अपितु छोटे स्थानों से भी लगन, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम कर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
http://छग में हरियाली लाने युवा पीढ़ी ने लिया संकल्प, अब तक पॉकिट मनी से 400 पौधे लगाए
बारिश के बाद पहुंचे लोग

उक्त आयोजन में जिला स्तरएतहसील स्तरएपरिक्षेत्र व नगर के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एकर्मचारीगण, विभिन्न स्कूल के प्राचार्य, पत्रकारगण, अन्य समाज के पालकगण एव्यवसायी और खासकर प्रतिभाशाली बच्चे बच्चियां व युवा साथियों की उपस्थिति से पूरा आयोजन बारिश होने के बाद भी गौरवशाली रहा जो बड़ी उपलब्धि रही।
यहां पढ़े: http://27-28 जुलाई को शताब्दी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण
शामिल हुए समाज के लोग
’उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से ऐत राम साहू, मोती साहू, मनोजकांत साहू, गौकर्ण साहू, गोविन्द साहू, नूतन साहू, राजेंद्र साहू, एईश्वर साहू, मोहन गुरूजी, रिखी साहू, नन्द साहू, खोलबाहरा राम साहू, पोखराज साहू, रामसिंग साहू, विष्णु साहू, दुबेलाल साहू, कमल नारायण साहू, होता राम साहू, कृष लाल साहू, कपिल साहू, राजू साहू पार्षद, जीतेन्द्र साहू, रामलाल साहू, मेहत्तर साहू, अमर सिंग साहू, अमरनाथ साहू, कुबेर सिंह साहू, शैल साहू, चन्द्रिका साहू, सावित्री साहू, उमा साहू, गिरिजा साहू, कौशल्या साहू, हुलसी साहू, हेमलता साहू, तरुणा साहू, रूखमणी साहू, दमयंती साहू व अन्य सामाजिक बन्धु भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।