होम

Honor भारत में 3 साल बाद करेगा वापसी, 200MP कैमरे वाला Honor 90 जल्द होगा लॉन्च

webmorcha.com

Honor: चीनी Smart Phone मेकर Company ऑनर एक बार फिर से भारत में वापसी करने जा रही है। कंपनी अपना नया Smart Phone बहुत जल्द भारत में लॉन्च करेगी। यह नया डिवाइस फ्लैगशिप लेवल का होगा जिसमें यूजर्स को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ऑनर भारत में Honor 90 के साथ फिर से एंट्री करेगा। कंपनी ने इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

बता दें कि ऑनर करीब 3 साल बाद भारत में वापसी कर रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही कर चुकी है ऐसे में उम्मीद है कि बहुत जल्द ये भारतीय मार्केट में दिखाई देगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है अगस्त महीने के अंत या फिर सितंबर के शरुआती सप्ताह में इसे लॉन्च किया जा सकता है। ऑनर इसे 45 हजार रुपये के बजट के आस पास लॉन्च कर सकती है।  honor

Honor 90 का कैमरा

ऑनर की तरफ से आने वाला Honor 90 एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। अगर आप स्मार्टफोन से photography और videography करने के शौकीन हैं तो आपको यह फोन जरूर पसंद होने वाला है। इसके रियर में ग्राहकों को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा। दूसरा लेंस 12 Megapixels का होगा जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। इसका तीसरा लेंस 2 Megapixels का मैक्रो सेंसर वाला होगा। सेल्फी और Video कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा।

Honor 90 की Specification

  1. Honor 90 में ग्राहकों को 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी।
  2. डिस्प्ले फुल एचडी कर्व्ड पैनल वाला होगा जिससे व्यूइंग एंगल बेहतर मिलेगा।
  3. स्मूथ परफॉर्में के लिए Company इसमें 120 का रिफ्रेश रेट देगी। इसमें आपको 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
  4. ऑनर इस Smart Phone को स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 Processors के साथ लॉन्च करेगी।
  5. इसमें यूजर्स को 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
  6. Honor 90 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें 66W की फास्ट charging का सपोर्ट मिलेगा।
  7. यह SmartPhone एमरल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और डायमंड सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।

https://www.facebook.com/webmorcha/

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights