होम

iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें

webmorcha.com

iPhone differences: एप्पल ने 12 सितंबर को अपने Wanderlust Event में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 15,  15 Plus, 15 Pro और15 Pro Max मॉडल शामिल हैं। आईफोन्स की नई Series launch होते ही iPhone 14 सीरीज के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। अगर सस्ता दाम देखकर आईफोन 14 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लें कि iPhone 14 और iPhone 15 में क्या अंतर है। क्या आपको नया आईफोन लेना चाहिए या फिर कम दाम में 14 को लेना चाहिए।

आपको बता दें कि आईफोन 15 की Pre booking 15 सितंबर यानी कल से शुरू होने वाली है।  15 सीरीज के सभी मॉडल्स को आप एप्पल स्टोर और वेबसाइट से 22 सितंबर से खरीद सकेंगे। अगर आप आईफोन 15 के नए फीचर्स और आईफोन 14 के सस्ते दाम को लेकर confuse है कि कौन सा फोन लेना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर रहेगा।

iPhone 14 vs 15 में बड़ा अंतर

Apple  ने आईफोन 15 को अफोर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। कंपनी ने iPhone 15 के बेस मॉडल को 79,900 रुपेय में लॉन्च किया है

जबकि वहीं इस समय  आईफोन  14 का बेस मॉडल आपको 69,900 रुपये में मिलता है।

अगर आप 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं तो आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।

iPhone 14 vs 15 स्पेसिफिकेशन
  1. आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट दिया है  जबकि  15 में आपको A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है।
  2. नया चिपसेट होने की वजह से आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है।
  3.  14 में आपको स्टेनलेस स्टील का फ्रेम मिलेगा जबकि  15 टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है।
  4.  15 में भी 14 की ही तरह 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है लेकिन इस बार Company ने नई सीरीज में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  5. आईफोन 14 में Company ने 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है जबकि वहीं आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया है।
  6. आईफोन 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड का फीचर मिलता है
  7. जबकि iPhone 14 बेस मॉडल में यह मिसिंग है।
  8.  14 में आपको चार्जिंग के लिए lightning port दिया गया है
  9. जबकि वहीं इस बार एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में USB Type C पोर्ट उपलब्ध कराया है।

Apple Offer: iPhone 11 सिर्फ 5,999 रुपये में मिल रहा, आप भी उठाया फायदा

 

 

https://www.facebook.com/webmorcha/

 

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights